जिम्बाब्वे और गाम्बिया (Zimbabwe vs Gambia) के बीच खेले गए आईसीसी मेन्स टी20 विश्व कप सब-रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर मैच में Zimbabwe ने अपने क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा प्रदर्शन किया। इस मैच में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा (Sikander Raza) ने विराट कोहली (Virat Kohli) सहित कई दिग्गज क्रिकेटरों के रिकॉर्ड तोड़ दिए।

बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने गाम्बिया को 290 रनों से हराकर नया रिकॉर्ड स्थापित किया। कप्तान सिकंदर रजा की धमाकेदार पारी ने इस मैच को खास बना दिया, जहां उन्होंने नाबाद 133 रन बनाकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

Sikander Raza ने Virat Kohli का प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड का रिकार्ड तोड़ा

सिकंदर रजा (Sikander Raza) ने केवल 43 गेंदों में 7 चौके और 15 छक्के लगाते हुए नाबाद 133 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। उन्होंने महज 33 गेंदों में शतक पूरा किया और इस धमाकेदार पारी के दम पर जिम्बाब्वे ने 344/4 का स्कोर खड़ा किया।

इस जीत के साथ सिकंदर रजा (Sikander Raza) ने पुरुष टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' (POTM) अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया, जो पहले भारत के विराट कोहली के पास था। अब रजा के खाते में 17 अवॉर्ड हो गए हैं, जबकि कोहली और सूर्यकुमार यादव के खाते में 16 अवॉर्ड हैं।

Zimbabwe ने T20I में सबसे बड़ी जीत दर्ज की

जिम्बाब्वे ने न सिर्फ बड़ा स्कोर खड़ा किया, बल्कि गाम्बिया को 54 रनों पर समेटते हुए 290 रनों की विशाल जीत दर्ज की। इससे पहले सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड नेपाल के नाम था, जिसने 2023 में मंगोलिया को 273 रनों से हराया था। जिम्बाब्वे ने इस मैच में 57 चौके और 27 छक्के जड़े, जो टी20 क्रिकेट में एक नई उपलब्धि है। गाम्बिया के गेंदबाज मूसा जोबार्ते ने इस मैच में 93 रन लुटाए, जो टी20 मैच में किसी भी गेंदबाज द्वारा दिए गए सबसे अधिक रन हैं।

Zimbabwe ने बनाया ये कीर्तिमान

जिम्बाब्वे के चार खिलाड़ियों ने इस मैच में 50 से ज्यादा रन बनाए, जो टी20 क्रिकेट में पहली बार हुआ है। ब्रायन बेनेट, टी मारुमानी और क्लाइव मडांडे ने अर्धशतक जमाया, जबकि सिकंदर रजा (Sikander Raza) ने शतक ठोका। बेनेट ने 26 गेंदों में 50 रन, मारुमानी ने 19 गेंदों में 62 रन, और मडांडे ने 17 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए। सिकंदर रजा और मडांडे ने पांचवें विकेट के लिए 141 रनों की अटूट साझेदारी की, जिससे टीम का स्कोर रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर पहुंचा।

ALSO READ ; टेस्ट सीरीज 3 मैचो की हो और वन-डे में पहले 25 ओवर तक......, गांगुली की समिति ने ICC को दिए सुझाव