Google Gemini Assistant App : गूगल का अपने यूजर्स को लेकर लगातार यही प्रयास रहता है, कि वह ऐसे नए-नए फीचर्स अपडेट करें जिससे यूजर्स की लाइफ बेहद आसान हो जाए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अभी हाल ही में गूगल ने Gemini Assistant App की शुरुआत की है। जी हां अब ताज फीचर में एक नई सुविधा एक्टिव की गई है, जिसके चलते अब आप अपने स्मार्टफोन को बिना टच किए ही कॉल और मैसेज कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
Make calls and send messages without unlocking phone
लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए Google Gemini Assistant App एक ऐसा फीचर लेकर आया है, जिसमें यूजर्स लॉक स्क्रीन के दौरान कॉल और मैसेज का आनंद उठा सकते हैं। यहां तक की इस सेवा का लाभ उठाने के लिए उन्हें अपने फोन को अनलॉक भी नहीं करना पड़ेगा। मात्र एक छोटी सी सिंपल कमांड से ही आपका फोन कॉल से कनेक्ट हो जाएगा। आपको इसके लिए Google Gemini Assistant App का सहारा लेना होगा।
इस ऐप के माध्यम से आपको अपने फोन से कॉल करने के लिए स्मार्टफोन को अनलॉक करना जरूरी था। पहले आप कमांड देकर अपना मैसेज ड्रॉप कर सकते थे, लेकिन मैसेज को सेंड करने के लिए अपने मोबाइल को टच करना आवश्यक होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
Google Gemini Assistant App का नया फीचर कैसे काम करेगा
अगर आप भी Google Gemini Assistant App का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल Gemini Assistant App को अपने स्मार्टफोन पर अपडेट करना होगा। इसके लिए आप सबसे पहले Gemini सेटिंग्स पर जाएं, फिर Gemini ऑन लॉक स्क्रीन विकल्प को चयन करें। फिर इसके बाद इस बात का ध्यान रखें की Gemini ऐप में फोन और मैसेज Extension एक्टिव है या नहीं। जब आपका स्मार्टफोन लॉक स्क्रीन पर हो तो आप Gemini ऐप के द्वारा कमांड देने के लिए ब्लूटूथ डिवाइस का लाभ उठा सकते हैं।
आइए इस बात को एक आसान से उदाहरण से समझते हैं कि हम किस तरह से गूगल gemini एप से बिना स्मार्टफोन टच किया इस सेवा का आनंद उठा सकते हैं उदाहरण के तौर पर हम अपने स्मार्टफोन से कॉल करने के लिए ब्लूटूथ डिवाइस का प्रयोग कर सकते हैं हम ब्लूटूथ डिवाइस पर कह सकते हैं, "Hey Gemini, call (Name)"
वहीं अगर हमें मैसेज सेंड करना है तो हम कहेंगे कि "Hey Gemini send a message to (Name saying (message)"।
फिलहाल यह फीचर वीटा वर्जन में उपलब्ध है। जिसे "Make calls and send messages without unlocking" विकल्प के अंतर्गत एक्टिव कर सकते हैं। यह फीचर तभी काम करेगा, जब आपके फोन PIN अथवा स्मार्टफोन में उपलब्ध किसी भी सिक्योर्ड पैटर्न में स्क्रीन लॉक किया गया हो। अगर आपके फोन में स्क्रीन लॉक नहीं किया गया है, तो फिर यह फीचर काम नहीं कर सकेगा। गूगल ने यह भी बताया कि आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस फीचर में कुछ लिमिटेशन भी लगाई जाएंगी। आप इस फीचर के माध्यम से फोन कॉल और मैसेज के साथ-साथ रिमाइंडर सेट और अपने कैलेंडर को अपडेट भी कर सकते हैं।
Google Gemini Assistant App Download
अगर आप भी Google Gemini Assistant App को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए गूगल की साइट पर जाकर क्लिक करना होगा। इसका संचालन Google LLC द्वारा किया गया है। इसे अपडेट या इंस्टॉल करने के लिए आपको सिस्टम पर रीडायरेक्ट करना होगा, जिससे आपकी स्क्रीन पर गूगल प्ले स्टोर का वह पेज सामने आ जाएगा, जहां से सिंगल क्लिक करके आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
Read More : Business Ideas : मात्र 5 लाख की प्रॉपर्टी से कमांए 2 लाख रूपये प्रतिमाह, जानिए कैसे शुरू करे यह बिजनेस