WWE Royal Rumble Match: बीते 1 फरवरी को डब्लूडब्लूई में रॉयल रंबल 2025 के मेन इवेंट के तहत मेंस रॉयल रंबल मैच हुआ। इस दौरान भारी उलटफेर देखने को मिला। दरअसल 16 बार के चैंपियनशिप विजेता जॉन सीना को आखिरी में एलिमिनेट होना पड़ा। सीना यह रॉयल रंबल मैच जीतते रह गए।

उन्हें रोमन रेंस के भाई जे उसो ने रिंग से बाहर किया और 2025 रॉयल रंबल का मेंस इवेंट अपने नाम कर लिया। आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से जानेंगे।

WWE Royal Rumble Match: जॉन सीना के फैंस को लगा झटका

WWE Royal Rumble Match

हाल ही में डब्लूडब्लूई के सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। उन्होंने यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि रेसलमेनिया 41 उनके जीवन का आखिरी मैच होने वाला है। वहीं ये दिग्गज रेसलर बीते दिनों 2025 रॉयल रंबल का हिस्सा बने। उनके फैंस को यह उम्मीद थी कि ये चैंपियन खिलाड़ी इसको जीतने में कामयाब हो जाएंगे।

मैच के आखिरी क्षणों तक ऐसा होता हुआ भी दिखाई दे रहा था, हालांकि उनके प्रतिद्वंदी जे उसो ने सीना को रिंग से बाहर धकेलकर सबको हैरान कर दिया। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में जॉन सीना ने ऐलान किया कि वह रेसलमेनिया के साथ-साथ वह एलिमिनेशन चैम्बर में शामिल होंगे। उन्होंने फैंस को कहा कि वह अपना 17वां चैंपियनशिप इसलिए जीतेंगे ताकि 18 चैंपियनशिप जीतने वाले रेसलर से हाथ मिला सके।

WWE Royal Rumble Match: शार्लेट फ्लेयर को भी मिली जीत

वहीं उधर रॉयल रंबल 2025 के वीमेंस इवेंट की बात करें तो यहां शार्लेट फ्लेयर जीत दर्ज करने में कामयाब रहीं। उन्होंने आखिरी में रॉक्सेन परेज को एलिमिनेट कर अपना दूसरा रॉयल रंबल मैच जीत लिया। बता दें कि ये मैच एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर की वापसी को लेकर ज्यादा खास बना। फ्लेयर ने वापसी के साथ ही कंपनी को बड़ा तोहफा दिया है।

Read More Here:

Railway Budget 2025: रेलवे को मिले 2.55 लाख करोड़, हादसों को रोकने के लिए केंद्र सरकार के ठोस कदम, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Udit Narayan: विवादों में फंसे बॉलीवुड सिंगर, स्टेज पर सरेआम लड़की को किया किस, बाद में पेश की सफाई, जानें पूरा मामला

Royal Rumble 2025: अपने आखिरी रॉयल रंबल में हारे जॉन सीना, मैच के बाद भावुक नजर आए, जे ऊसो ने इस तरह दी शिकस्त