WhatsApp : व्हाट्सएप का प्रयोग सबसे अधिक सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर किया जाता है। इसका इस्तेमाल डिजिटल वर्ल्ड में काफी बड़ी मात्रा में किया जाता है। जी हां व्हाट्सएप iOS और एंड्रॉयड यूजर्स का सबसे पसंदीदा ऐप है, लेकिन जल्द ही यह कुछ पुराने आईफोन (iPhone) मॉडल्स पर काम करना बंद कर देगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक 5 मई 2025 से व्हाट्सएप को चलाने के लिए iOS 15.1 या उससे नया वर्जन अनिवार्य होगा।
इससे तात्पर्य है कि जो आईफोन यूजर्स iOS 12.5.7 से ऊपर का अपडेट नहीं कर सकते, उन्हें व्हाट्सएप चलाने के लिए या तो नई डिवाइस लेनी पड़ेगी या फिर मौजूदा डिवाइस को बदलना होगा। इसका मुख्य उद्देश्य तकनीकी अपग्रेड करना तो है ही इसके साथ-साथ यूजर एक्सपीरियंस को भी बेहतर बनाना है।
5 महीने पहले मिला नोटिस
WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक यह बदलाव सिर्फ ऐसे iphones को प्रभावित करेगा, जो iOS 15.1 या उसके ऊपर अपडेट नहीं कर सकते। जिन उपयोगकर्ताओं के पास पहले से ही iOS 15.1 या उससे नया वर्जन है, उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। जैसे अभी व्हाट्सएप iOS 12 या उससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट करता है। लेकिन आगामी अपडेट के बाद व्हाट्सएप सिर्फ iOS 15.1 या उससे नए वर्जन पर ही चल पाएगा।
जो उपयोगकर्ता व्हाट्सएप का लाभ उठाना चाहते हो, उन्हें 5 महीने पहले ही व्हाट्सएप ने सचेत कर दिया है। इस दौरान यूजर्स अपनी नई डिवाइस अपडेट कर सकते हैं। या किसी ऐसे विकल्प का चयन कर सकते हैं जो नए iOS वर्जन को सपोर्ट करता हो।
प्रभावित iphones मॉडल
मिली रिपोर्ट के मुताबिक iphone 5s, iphone 6, और iphone 6 plus इस बदलाव से प्रभावित होंगे। यह आईफोन 10 साल पहले लांच हुए थे, इसलिए इन मॉडल पर व्हाट्सएप चलाने वाले यूजर्स की संख्या बहुत ही कम हो सकती है। जिनके पास यह आईफोन मॉडल है वह अपनी डिवाइस आसानी से अपडेट कर सकते हैं।
व्हाट्सएप ऐसा क्यों कर रहा है
अनुमान लगाया जा रहा है कि व्हाट्सएप ने अपने पुराने iOS वर्जन पर एक्टिव यूजर्स की संख्या का विश्लेषण करने के बाद आंकड़ों को देखते हुए यह निर्णय लिया है, कि ऐसे बहुत ही कम यूजर्स हैं जो पुराने वर्जन पर निर्भर है। इस प्रकार अब व्हाट्सएप अब नए iOS वर्जन पर फोकस करते हुए अपने अधिकांश यूज़र्स को बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में कदम उठाएगा।
इसका मुख्य कारण यह है कि व्हाट्सएप अपने सिक्योरिटी से किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं करना चाहता अब ऐसी स्थिति में व्हाट्सएप अपडेट बहुत आवश्यक है और ऐप को की तरफ से समय-समय पर इसकी डिमांड भी बढ़ती जाती है।