Vivo : यूजर्स के बजट को ध्यान में रखते हुए वीवो ने भारत में अपना एक और सस्ता स्मार्टफोन Vivo Y18t लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन Y सीरीज में लॉन्च किया गया है, जो दो कलर ऑप्शन जेम ग्रीन और स्पेस ब्लू में उपलब्ध है। वीवो Y18t में 5000mAh की बैटरी सहित कई जबरदस्त फीचर्स मौजूद है। यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा, Unisor T612 चिपसेट और एक बड़ी 5000mAh की बैटरी के साथ उपलब्ध है। आइए जानते हैं इस नए स्मार्टफोन में कौन-कौन से फीचर्स हैं और यह कितनी कीमत पर उपलब्ध होगा।
Vivo Y18t की कीमत
भारत में वीवो का यह नया स्मार्टफोन 9,499 रुपए में उपलब्ध है। वही स्टोरेज की बात करे तो 4GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही यह दो कलर ऑप्शन हरे और नीले रंग में उपलब्ध है। Vivo India की वेबसाइट या फ्लिपकार्ट से आप यह फोन आसानी से खरीद सकते हैं।
वीवो Y18t के स्पेसिफिकेशंस
वीवो Y18t में ड्यूल सिम की सुविधा है, जो Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। वही डिस्प्ले की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच की डिस्प्ले, 4GB रैम और स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है। इसकी स्टोरेज सुविधा आप मेमोरी कार्ड से बढ़ा सकते हैं। इसके साथ-साथ फोन में एक Unisoc चिपसेट दिया गया है, जो इसे फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट करता है।
वीवो Y18t का कैमरा
वीवो Y18t की कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में दो कैमरे उपलब्ध है। जी हां इसमें पीछे की तरफ 50 मेगा फिक्सल का मेंन कैमरा और साथ ही एक छोटा कैमरा भी दिया गया है, वही सेल्फी लेने के लिए सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध है।
वीवो Y18t के अन्य फीचर्स
वीवो के इस नए स्मार्टफोन वीवो Y18t में ब्लूटूथ, FM रेडियो, GPS, Wi-Fi और USB टाइप -C पोर्ट जैसे कई फीचर्स उपलब्ध है। इसके साथ-साथ लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए साइड - माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके साथ-साथ इस फोन में पानी और धूल से भी बचाने का सॉल्यूशन मौजूद है। इसकी 5000mAh की बड़ी बैटरी 15W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध है।