ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले विराट कोहली नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहे हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने खुलासा किया है कि कोहली ने अपनी तकनीक में कुछ अहम बदलाव किए हैं, खासकर बैकफुट गेम पर काम कर रहे हैं। गाबा की तेज और उछाल भरी पिच पर बेहतर प्रदर्शन के लिए यह तैयारी अहम मानी जा रही है। हरभजन ने कहा कि विराट ने हमेशा फ्रंटफुट पर बेहतर बल्लेबाजी की है, लेकिन गाबा की परिस्थितियों को देखते हुए बैकफुट तकनीक पर काम करना जरूरी है।
हरभजन सिंह को कोहली से बड़ी उम्मीदें
गाबा की पिच पर उछाल और गति बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होती है। हरभजन सिंह ने बताया कि विराट को नेट्स पर बैकफुट पर खेलते देखा गया है। उन्होंने कहा, "विराट फ्रंटफुट खिलाड़ी रहे हैं और भारतीय पिचों पर यही तरीका कारगर है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों पर बैकफुट गेम भी उतना ही महत्वपूर्ण है। रिकी पोंटिंग, स्टीव वॉ और मैथ्यू हेडन जैसे दिग्गज बैकफुट पर शानदार खेलते थे। विराट को इसे अपनाने की जरूरत है और वे उसी पर मेहनत कर रहे हैं।"
टीम इंडिया ने मंगलवार सुबह एडिलेड में ट्रेनिंग की और अब ब्रिस्बेन के लिए रवाना हो चुकी है। हरभजन सिंह को यकीन है कि एडिलेड में खराब प्रदर्शन के बाद विराट गाबा में शानदार वापसी करेंगे। उन्होंने कहा, "नेट्स पर विराट को बैकफुट पर काफी गेंदें खेलते देखा। वह फुल लेंथ की गेंदों पर फ्रंटफुट पर आ रहे थे, लेकिन शॉर्ट और गुड लेंथ गेंदों पर बैकफुट का इस्तेमाल कर रहे थे। यह दर्शाता है कि वह गाबा की चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार हैं।"
गाबा टेस्ट पर इतिहास रचने की प्रेरणा
गाबा का मैदान भारतीय क्रिकेट इतिहास में खास जगह रखता है, जहां 2020-21 में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। हरभजन ने कहा, "विराट जानते हैं कि गाबा की पिच अलग है। वहां उन्हें तेज गेंदबाजों के खिलाफ खुद को साबित करना होगा। एडिलेड की असफलता के बाद, विराट जैसे खिलाड़ी गाबा में दमदार वापसी जरूर करेंगे।"
14 दिसंबर से शुरू होने वाले इस मुकाबले में विराट कोहली से भारतीय प्रशंसकों को बड़ी उम्मीदें हैं।
Also Read : कौन होगा डिफेडिंग चैंपियन KKR का कप्तान, अंजिक्य रहाणे के बाद इस युवा खिलाड़ी ने ठोका अपना दावा