US Fed Rate Cut : अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में लगातार दूसरी बार कटौती की गई और इन्हें 0.25 फ़ीसदी घटा दिया गया। गुरुवार देर रात फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल द्वारा रेट कट का ऐलान किया गया। यह फैसला महंगाई घटने और आर्थिक गतिविधियों के विस्तार को देखते हुए लिया गया। लगातार चार सालों तक ब्याज दरों को स्थिर रखने के बाद जब सितंबर में फेड अध्यक्ष द्वारा प्रमुख ब्याज दरों को 0.50 फ़ीसदी घटाया तो इसे बेंचमार्क फैसला माना गया था।
लेकिन अमेरिकी फेड अध्यक्ष की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी यानी FOMC द्वारा एकमत से बेंचमार्क इंटरेस्ट रेट को 35 बीपीएस या 0.25 फ़ीसदी घटा दिया गया है। फेड ने यह फैसला साल 2024 की सातवीं मीटिंग के पॉलिसी फैंसलों के अंतर्गत लिया है। फेड का कहना है कि मार्केट में तो सुधार हुआ है लेकिन अभी ग्रोथ में कोई सुधार नजर नहीं आया।
महंगाई में गिरावट
फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल द्वारा कहा गया कि अमेरिका में बेरोजगारी दर पिछले साल की अपेक्षा काफी अधिक रही है, लेकिन पिछले तीन महीने के दौरान यह कुछ सीमित दायरे में रही है। इसके साथ-साथ महंगाई दरों को लेकर भी उन्होंने संतोष जताया कि यह FOMC के दो फ़ीसदी के दायरे के आसपास ही रही है। केंद्रीय बैंक के ब्याज दर निर्धारित करने वाले पैनल फेडरल ओपन मार्केट कमेटी द्वारा कहा गया की आर्थिक गतिविधियों को लगातार मजबूत गति के साथ विस्तार किया जा रहा है। इसके साथ-साथ बैठक में प्रमुख ब्याज दरों को घटाकर 4.50% से 4.75% की रेंज में रखने का फैसला लिया गया।
हालांकि कोर इन्फ्लेशन के आंकड़े ऊंचे रहे हैं। लेकिन फेड के पास इस समय ब्याज दरों को कम करने का ऑप्शन मौजूद है। इसके साथ-साथ फेड ने यह भी कहा कि चुनाव का इस पॉलिसी डिसीजन पर किसी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
क्या शेयर बाजार पर पड़ सकता है असर
शेयर बाजार के निवेशको की नजरे इस समय फेड के फैसले पर टिकी हुई है। निवेशकों की उम्मीद पर खरे उतरने के लिए ही फेड द्वारा ब्याज दरों में 0.25 फ़ीसदी की कटौती की गई है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक फेड द्वारा लिए गए इस निर्णय का शेयर बाजार पर कोई खास असर नहीं दिखाई देगा। शेयर मार्केट को फेड के इस फैसले का पहले से ही आभास था, कि फेड 0.25 फ़ीसदी की कटौती कर सकते हैं।
गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जी हां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1.04 फीसदी या 836 अंक गिरकर 79,541 पर बंद हुआ। इसके साथ-साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 1.16 फीसदी या 284 अंक की गिरावट के साथ 24,199 पर बंद हुआ।
पिछली बार 18 सितंबर को US Fed ने घटाई थी दरें
इससे पहले 18 सितंबर को हुई यूएस फेड (US Fed) की बैठक में फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल द्वारा ब्याज दरों में 0.50 फ़ीसदी की कटौती की गई थी। यह फैसला ऐतिहासिक था, क्योंकि अमेरिका में 4 सालों के बाद ब्याज दरों में कटौती की गई थी। फेडरल रिजर्व द्वारा लगातार 4 सालों तक ब्याज दरों में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया, लेकिन 2024 में फेड ने यह फैसला लिया है।अब FOMC के आगे नीतिगत फैसलों में ब्याज दरें घटकर बॉन्ड यील्ड और डॉलर को मजबूत बनाने की सोच पर कार्य करेंगी।
Read More : Electricity Bill Reduce Tips : आपकी इन गलत आदतों की वजह से बढती है बिजली का बिल, तुरंत करे सुधार