U19 World Cup Prize Money: भारत की बेटियों ने मलेशिया में देश का झंडा लहरा दिया। अंडर-19 वीमेंस टी20 विश्व कप 2025 के फाइनल में इस टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया। बता दें कि भारत ने लगातार दूसरी बार अंडर-19 वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप जीता है।

इस बार निकी प्रसाद की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रचने का काम किया है। विश्व कप जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होने वाली है। आईसीसी के अलावा बीसीसीआई भी अपने विजेताओं को पुरस्कृत करेगी। आगे इस रिपोर्ट में अंडर-19 वर्ल्ड कप प्राइज मनी (U19 World Cup Prize Money) के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

U19 World Cup Prize Money: ICC की तरफ से मिला ये पुरस्कार

U19 World Cup Prize Money

अंडर-19 वीमेंस टी20 विश्व कप 2025 में भारतीय टीम शुरुआत से लेकर आखिर तक अजेय रही। ग्रुप स्टेज के अलावा सुपर-6 राउंड में इस टीम ने लगातार सभी मैचों में जीत दर्ज की। वहीं सेमीफाइनल में इंग्लैंड को रौंदकर टीम इंडिया ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। फाइनल में उनके सामने साउथ अफ्रीका खड़ी थी।

भारत ने यह मैच 9 विकेटों से जीतकर खिताब पर अपना कब्जा किया। जीत के बाद आईसीसी ने विश्व कप की ट्रॉफी के साथ-साथ सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। बता दें कि अंडर-19 स्तर पर आईसीसी की तरफ से नकद राशि नहीं दिया जाता है।

U19 World Cup Prize Money: बीसीसीआई करेगी खिलाड़ियों को मालामाल

साल 2023 में जब टीम इंडिया ने अंडर-19 वीमेंस वर्ल्ड कप जीता था, तब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पूरी टीम को 5 करोड़ रुपये की राशि देने का ऐलान किया था। उस लिहाज से अटकलें ऐसी लगाई जा रही हैं कि दुनिया की सबसे अमीर बोर्ड विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक बार फिर इस तरह की घोषणा कर सकती है।

Read More Here:

Ambati Rayudu: विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे पूर्व क्रिकेटर, खराब फॉर्म से बाहर निकलने की दी सलाह, जानिए पूरी बात

Railway Budget 2025: रेलवे को मिले 2.55 लाख करोड़, हादसों को रोकने के लिए केंद्र सरकार के ठोस कदम, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

U19 वर्ल्ड चैंपियन बनी टीम इंडिया, फिर भी ICC से क्यों नहीं मिला कोई पैसा?