U19 World Cup: मलेशिया में चल रहे अंडर-19 वीमेंस टी20 विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा था। भारत और साउथ अफ्रीका इस मैच में आमने-सामने थी। टीम इंडिया ने 9 विकेटों से न केवल यह मैच जीता, बल्कि खिताब (U19 World Cup) पर भी अपना कब्जा कर लिया।

बता दें कि अफ्रीकी टीम पहले खेलते हुए महज 82 रनों पर ही सिमट गई थी। इस लक्ष्य का पीछा करने आई भारतीय टीम को जरा भी परेशानी नहीं हुई और उन्होंने बड़े आराम से जीत दर्ज की। आगे इस रिपोर्ट में हम मैच का पूरा हाल जानेंगे।

U19 World Cup: साउथ अफ्रीका महज 82 रनों पर सिमटी

U19 World Cup

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने आई इस टीम की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही। उन्होंने अपने 3 विकेट महज 20 रनों के स्कोर पर गंवा दिए थे। ओपनर जेमा बोथा ने 16 और माइक वॉन वूर्स्ट ने 23 रन ठोके।

हालांकि इसके बीच विकेटों के गिरने का सिलसिला बरकरार रहा। साउथ अफ्रीकी टीम की कुल 7 खिलाड़ी तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सकी। आखिर में यह टीम 20 ओवर में 82 रन बनाकर सिमट गई। टीम इंडिया की गेंदबाजी की अगर बात करें तो लेग ब्रेक बॉलर गोंगाडी तृषा ने तीन विकेट हासिल किए।

U19 World Cup: टीम इंडिया ने जीता टी20 विश्व कप का खिताब

साउथ अफ्रीका द्वारा मिले 83 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका 36 के स्कोर पर लगा। जी कामालिनि 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। हालांकि इसके बाद गोंगाडी तृषा और सानिका चालके ने न केवल टीम को संभाला, बल्कि जीत की मंजिल तक भी लेकर गई। तृषा ने 44 और सानिका ने 26 रनों का योगदान दिया। इंडियन टीम की हीरो रहीं गोंगाडी जिन्होंने 3 विकेट लेने के अलावा 44 रन जड़े।

Read More Here:

Ambati Rayudu: विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे पूर्व क्रिकेटर, खराब फॉर्म से बाहर निकलने की दी सलाह, जानिए पूरी बात

Railway Budget 2025: रेलवे को मिले 2.55 लाख करोड़, हादसों को रोकने के लिए केंद्र सरकार के ठोस कदम, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

भारत लगातार दूसरी बार अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड चैंपियन:साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया, त्रिषा ने नाबाद 44 रन बनाए, 3 विकेट भी लिए