U19 World Cup: मलेशिया में चल रहे अंडर-19 वीमेंस टी20 विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा था। भारत और साउथ अफ्रीका इस मैच में आमने-सामने थी। टीम इंडिया ने 9 विकेटों से न केवल यह मैच जीता, बल्कि खिताब (U19 World Cup) पर भी अपना कब्जा कर लिया।
बता दें कि अफ्रीकी टीम पहले खेलते हुए महज 82 रनों पर ही सिमट गई थी। इस लक्ष्य का पीछा करने आई भारतीय टीम को जरा भी परेशानी नहीं हुई और उन्होंने बड़े आराम से जीत दर्ज की। आगे इस रिपोर्ट में हम मैच का पूरा हाल जानेंगे।
U19 World Cup: साउथ अफ्रीका महज 82 रनों पर सिमटी

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने आई इस टीम की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही। उन्होंने अपने 3 विकेट महज 20 रनों के स्कोर पर गंवा दिए थे। ओपनर जेमा बोथा ने 16 और माइक वॉन वूर्स्ट ने 23 रन ठोके।
हालांकि इसके बीच विकेटों के गिरने का सिलसिला बरकरार रहा। साउथ अफ्रीकी टीम की कुल 7 खिलाड़ी तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सकी। आखिर में यह टीम 20 ओवर में 82 रन बनाकर सिमट गई। टीम इंडिया की गेंदबाजी की अगर बात करें तो लेग ब्रेक बॉलर गोंगाडी तृषा ने तीन विकेट हासिल किए।
U19 World Cup: टीम इंडिया ने जीता टी20 विश्व कप का खिताब
Congratulations to @BCCI on back-to-back @ICC U19 Women’s T20 World Cup titles. And kudos to all the participating teams who took part in this very successfully hosted tournament by @MalaysiaCricket - crucial to the global development of the women’s game #U19WorldCup. pic.twitter.com/8EOTVfTLCH
— ICC (@ICC) February 2, 2025
साउथ अफ्रीका द्वारा मिले 83 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका 36 के स्कोर पर लगा। जी कामालिनि 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। हालांकि इसके बाद गोंगाडी तृषा और सानिका चालके ने न केवल टीम को संभाला, बल्कि जीत की मंजिल तक भी लेकर गई। तृषा ने 44 और सानिका ने 26 रनों का योगदान दिया। इंडियन टीम की हीरो रहीं गोंगाडी जिन्होंने 3 विकेट लेने के अलावा 44 रन जड़े।
Read More Here: