Abhishek Sharma: पिछले दिनों भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने खूब वाहवाही लूटी। दरअसल 24 वर्षीय खिलाड़ी ने वानखेड़े के मैदान पर शानदार शतक जड़ा। उनकी बेहतरीन पारी को देखकर स्टेडियम में मौजूद बड़े-बड़े दिग्गज जैसे- अमिताभ बच्चन, मुकेश अंबानी, ऋषि सुनक आदि युवा खिलाड़ी के लिए तालियां बजाने पर मजबूर हो गए।
बता दें कि अभिषेक (Abhishek Sharma) की मां और बहन भी यह मैच देखने के लिए पहुंची हुई थी। मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ी दोनों से मिले जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Abhishek Sharma: मैच के बाद अपने परिवार से कुछ यूं मिले

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और उनके परिवार के लिए 2 फरवरी, 2025 का दिन बेहद यादगार रहा। दरअसल बीते रविवार इंग्लैंड के विरुद्ध पांचवे टी20 में 24 वर्षीय खिलाड़ी ने महज 37 गेंदों पर अपना दूसरा शतक लगाया। इस पारी के साथ बाएं हाथ के बैटर टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से दूसरे सबसे तेज सैंकड़ा जड़ने वाले प्लेयर बने।
54 गेंदों में 135 रनों की इनिंग के लिए अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि उनका सपोर्ट करने के लिए उनकी बहन कोमल और मां स्टेडियम में मौजूद रहीं। दोनों मैच के दौरान अभिषेक की जमकर हौसला अफजाई करती नजर आईं। वहीं जैसे ही मैच समाप्त हुआ, अभिषेक शर्मा फौरन उनसे मिलने पहुंचे। भारतीय क्रिकेटर ने दोनों को गले से लगा लिया। यह पल बेहद भावुक था।
https://x.com/CrazyCricDeep/status/1886280419806715948
Abhishek Sharma hugging his sister and mother after the match. 🥺❤️
— DEEP SINGH (@CrazyCricDeep) February 3, 2025
- Beautiful video..!! 🌟#AbhishekSharma pic.twitter.com/znxQ2P1Rcg
Abhishek Sharma: 5 मैचों की सीरीज में कमाल की औसत से ठोके रन
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा ने 55.80 की बेहतरीन औसत के साथ 279 रन ठोके। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा।
Read More Here: