Jasprit Bumrah: भारतीय टीम इस महीने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पार्टिसिपेट करेगी। बीसीसीआई आगामी टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय प्रोविजनल टीम जारी कर चुकी है। हालांकि इसमें अब एक अहम बदलाव होने जा रहा है। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के खेमे से एक बुरी खबर सामने आ रही है।

इसके मुताबिक टीम के नंबर-1 बॉलर और मैच विनर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दुबई नहीं जाएंगे। उनकी जगह एक अन्य प्लेयर को बोर्ड स्क्वॉड में शामिल करेगी। आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से पूरी बात जानेंगे।

Jasprit Bumrah: चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेलेंगे भारत के नंबर-1 बॉलर

Jasprit Bumrah

पिछले महीने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया। इसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल था। हालांकि अब इंग्लैंड सीरीज के लिए दुबारा 16 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड जारी किया है, जिससे बुमराह का नाम गायब है।

जो रिपोर्ट्स आ रही हैं उसके मुताबिक दाएं हाथ के पेसर अपनी चोट से रिकवर नहीं कर सके। इसलिए वह इंग्लैंड श्रृंखला के साथ-साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर हो गए हैं। बता दें कि उन्हें पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के दौरान पीठ में चोट लगी थी। तभी से वह क्रिकेट से दूर हैं।

Jasprit Bumrah: ये लेग ब्रेक बॉलर करेंगे टीम में रिप्लेस

इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने राइट आर्म लेग ब्रेक बॉलर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया है। गौरतलब है कि पांच मैचों की टी20 सीरीज में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा था। 16 सदस्यीय टीम से जसप्रीत बुमराह का नाम गायब है। ऐसे में अटकलें ये लगाई जा रही हैं कि वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेलने वाले हैं।

यहां देखें ट्वीट:

https://x.com/BCCI/status/1886745901282287703

Read More Here:

Abhishek Sharma: युवराज सिंह से सीखने से लेकर भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक ठोकने तक, ऐसी है युवा खिलाड़ी की कहानी

Amrit Udyan: दिल्ली में आम जनता के लिए खुला राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्दान, केवल इसी समय जा सकेंगे घूमने, यहाँ पढ़ें पूरी रिपोर्ट