Tata Somu : कार खरीदना तो हर इंसान का सपना होता है। हर इंसान चाहता है कि उसके पास एक ऐसी गाड़ी हो, जिसमें वह अपने पूरे परिवार को बिठाकर एक लंबे सफर पर जाए। जी हां लोग अपने बजट के अनुरूप एक सस्ती और टिकाऊ कार की तलाश करते हैं। इस समय भारतीय ऑटो सेक्टर बाजार में लोग टाटा मोटर कंपनी (Tata Motor Company) को बहुत अधिक पसंद कर रहे हैं।
जी हां टाटा की गाड़ियां सस्ती और टिकाऊ के साथ-साथ काफी बेहतरीन भी होती है। इसके साथ-साथ यह भी जानकारी आई है, कि जल्द ही टाटा कंपनी भारत में अपनी आगामी टाटा सोमू को लॉन्च करने का मन बना रही है। यह कार नए लुक और एडवांस्ड फीचर्स के साथ जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देने आ रही है।
Tata Somu New 2025
टाटा मोटर्स (Tata Motor) सालों से ग्राहकों की एक भरोसेमंद चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी है, जो लोगों के बजट को ध्यान में रखते हुए सस्ती और टिकाऊ कारें शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च करती रहती है। अब कंपनी को लेकर खबर आ रही है, कि जल्द ही वह भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर कार टाटा सोमू (Tata Sumo) का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करने जा रही है, जो जबरदस्त फीचर्स और नए लुक के साथ लांच किया जाएगा।
टाटा मोटर्स कंपनी का टाटा सोमू (Tata Sumo) की इस नई कर को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य बाजार में पॉपुलर गाड़ियां महिंद्रा, स्कार्पियो, इनोवा, हाईक्रॉस को पीछे छोड़ना है। अभी कंपनी की तरफ से इस गाड़ी को लॉन्च करने की कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि साल 2025 तक टाटा सोमू की यह नई कार लॉन्च हो सकती है।
Tata Somu New 2025 स्पेसिफिकेशंस
Tata Sumo New 2025 इंजन
मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही टाटा कंपनी टाटा सोमू का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करने जा रही है। जी हां यह टाटा सोमू 2956 सीसी के दमदार इंजन और 83.83 bhp की अधिकतम पावर और 350 nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता के साथ उपलब्ध होगी। इसके साथ-साथ इस कार के पेट्रोल और डीजल दोनों ही ऑप्शन मार्केट में नजर आ सकते हैं। वही माइलेज की बात की जाए तो 20 से 22 Kmpl का बेहतरीन माइलेज देने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ-साथ 125 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी मिल सकती है।
Tata Somu फीचर्स
अगर टाटा मोटर की आने वाली नई कार टाटा सोमू के लेटेस्ट वर्जन के फीचर्स के बारे में बात की जाए, तो यह आधुनिक तकनीकी के शानदार फीचर्स से लैस होगी। इसमें आपको क्रूज कंट्रोल ADAS, सनरूफ, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बड़ी स्क्रीन वाले म्यूजिक सिस्टम और भी बहुत से फीचर्स नजर आएंगे। इसके अतिरिक्त सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरबैग, एबीएस, ईबीडी ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे कई बेहतरीन और शानदार फीचर्स नजर आएंगे।
Tata Somu New 2025 प्राइस
अब अगर टाटा मोटर्स की आगामी टाटा सोमू के लेटेस्ट वर्जन कार की कीमत के बारे में बात की जाए, तो अब तक कंपनी ने इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय बाजार में इस कार की एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 8 लाख रुपए से लेकर 14 लाख रुपए तक होगी। इसके साथ-साथ उम्मीद जताई जा रही है, कि अगस्त 2025 में यह कार भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है।
Read More : Woolen Cloth Business : ठंड के सीजन में करें इस बिजनेस की शुरुआत, मात्र 3 महीने में होगीं पुरे साल की कमाई