Sumila Jayaraj : किसी भी इंसान की किस्मत कब चमक उठे यह कोई नहीं जानता। जी हां कुछ ऐसा ही केरल की सुमिला जयराज (Sumila Jayaraj) के साथ भी हुआ। उन्होंने शायद कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह इतनी आसमान की इतनी बुलंदियों तक पहुंच जाएंगी। कभी नौकरी करने वाली सुमिला आज नारियल से बने कई प्रोडक्ट बनाती हैं। उनकी ग्रीनौरा इंटरनेशनल (Greenaura International) नामक कंपनी दुनिया भर में उनके ही उनके प्रोडक्ट बेंचती हैं।

सुमिला अपने इस कारोबार से सालाना करोड़ों रुपए कमाती है। लेकिन कभी उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि नारियल का बिजनेस उनकी इस तरह से किस्मत कर रख बदल देगा। आइए जानते हैंआगे।

कौन है Sumila Jayaraj

सुमिला जयराज (Sumila Jayaraj) केरल के त्रिशूर की रहने वाली है। शादी के बाद सुमिला मुंबई चली गई थी। जहां कुछ समय के बाद वह दो जुड़वा बच्चों की मां बन गई। सुमिला का पूरा समय घर और बच्चों की देखभाल में ही व्यतीत हो जाता था। शादी के 6 साल बाद सुमिला के पति काम के सिलसिले से दुबई चले गए। सुमिला के बच्चे भी अब बड़े हो गए थे, वह भी पढ़ाई- लिखाई में व्यस्त रहने लगे तो सुमिला ने जॉब करने के बारे में विचार किया।

वापस आ गई केरल

जब घर की उलझनों से सुमिला को थोड़ा टाइम मिला, तो (Sumila Jayaraj) उन्होंने नौकरी करने का मन बनाया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निश्चय कर लिया कि अब वह नौकरी करेंगी, इसके लिए वह केरल वापस आ गई। यहां से सुमिला ने वर्जिन नारियल तेल बनाने वाली एक कंपनी में नौकरी करना शुरू प्रारंभ कर दिया। इस कंपनी में वह ग्राहकों की कॉल अटेंड और ईमेल आदि का काम करती थी।

यहीं पर नौकरी करते हुए सुमिला ने अपना खुद का व्यापार करने के बारे में विचार किया। वर्जिन कोकोनोट ऑयल साधारण कोकोनट ऑयल की अपेक्षा बहुत ही अच्छा और बेहतर होता है। इसमें कई और अधिक पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं।

ऐसे करी कंपनी की शुरुआत

सुमिला (Sumila Jayaraj) जिस कंपनी में नौकरी करती थी उसी कंपनी में वह बोर्ड आफ डायरेक्टर्स के पद पर कार्यरत हो गई। हालांकि बोर्ड में सुमिला अकेली महिला थी, जिसकी वजह से उनका काम काफी मुश्किल हो गया था। परिस्थितियों को देखते हुए साल 2011 में सुमिला ने नौकरी छोड़ खुद का बिजनेस करने का फैसला लिया।

उसके अगले ही साल, साल 2012 में सुमिला ने लगभग 15 लाख रुपए के निवेश के साथ अपने घर के पास एक शेड में ग्रीननट नामक एक छोटी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने सहायता के लिए दो महिलाएं और एक ड्राइवर भी रखा। सुमिला की इस कंपनी में वर्जिन कोकोनोट ऑइल, डेसीकेटेड पाउडर, मिल्क पाउडर आदि नारियल पर आधारित कई प्रोडक्ट बनाए जाते थे।

1 साल के बाद ही मिल गया बड़ा ऑर्डर

हालांकि बिजनेस की शुरुआत में सुमिला को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन जल्द ही साल 2013 में सुमिला (Sumila Jayaraj) को एक करोड रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला, जिसके बाद से उनकी किस्मत ही चमक उठी। साल 2021 में सुमिला ने ग्रीन नेट इंटरनेशनल नाम से अपनी एक छोटी सी प्रोपराइटरशिप फर्म की शुरुआत की। लगभग 2 सालों बाद सुमिला ने अपनी छोटी सी फर्म को दो करोड रुपए के निवेश के साथ बदलकर ग्रीनौरा इंटरनेशनल (Greenaura International) कर दिया।

Read More : Business Ideas : अगर आप के पास है एक लैपटॉप तो हर महीनें कर सकते है लाखों की कमाई, जानिए कैसे