Samsung : भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग (Samsung) नए साल पर अपने यूजर्स के लिए कुछ नया करने जा रहा है। जी हां अगर आप भी नया टीवी लेने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए सैमसंग की जबरदस्त 'बिग टीवी डेज सेल' हाजिर है, जिसकी शुरुआत आज (3 जनवरी 2025) से होने जा रही है। यह सेल 31 जनवरी 2025 तक चलेगी। इसमें आपके लिए कंपनी के Neo QLED 8K, Neo QLED 4K, OLED और 4K UHD टीवी मॉडल्स उपलब्ध है, जिन्हें आप इस बंपर सेल में खरीद सकते हैं। नए साल के गिफ्ट और रिपब्लिक डे के इस खास अवसर पर अपने यूजर्स को कंपनी द्वारा 204, 990 रुपए का सैमसंग टीवी (एक यूनिट) फ्री में दिया जा रहा है। इसके साथ-साथ इस 'बिग टीवी सेल डेज' के दौरान कुछ टीवी के साथ यूजर्स के लिए 99,990 रुपए का साउंडरबार (एक यूनिट) फ्री में उपलब्ध होगा।

EMI और कैशबैक की सुविधा उपलब्ध

सैमसंग (Samsung) के बिग टीवी डेल सेल के दौरान आपके लिए यह टेलीविजन जीरो डाउन पेमेंट और 20% तक के कैशबैक के साथ खरीदने का सुनहरा अवसर है। इसके साथ-साथ आप 30 महीने की‌ EMI पर भी इस टीवी की खरीदारी कर सकते हैं। आप इस सेल के दौरान सैमसंग का यह टीवी इन जबरदस्त ऑफर के साथ कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट लीडिंग ऑनलाइन पोर्टल और सैमसंग रिटेल आउटलेट्स से भी खरीद सकते हैं। आईए आज इस आर्टिकल में जानते हैं कि सैमसंग (Samsung) की यह टीवी खरीदने पर आपको इसमें क्या-क्या खास ऑप्शन मिलेगे।

नियो QLED 8K TV

सैमसंग (Samsung) का यह टीवी अपने यूजर्स को AI पावर्ड व्यूंइग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसके साथ-साथ आपको इसमें NQ8 AI Gen 2 प्रोसेसर देखने को मिलेगा, जिसकी खासियत यह है कि यह 256 AI न्यूरल नेटवर्क पर काम करता है। यूजर्स इससे पिक्चर और साउंड 8k एक्सपीरियंस का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ-साथ यह टीवी की पिक्चर क्वालिटी को Motion Xcelerator टर्बो प्रो और बेहतरीन लोक प्रदान करता है।

नियो QLED TV

आपको नियो QULD TV में NQ4 AI GEN 2 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसके साथ-साथ इसकी कान्टम मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी बेहतरीन और शानदार कंट्रास्ट ऑफर करती है। आपको इस टीवी में पैंटोन वैलिडिटी डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जो आपके लिए बेहतरीन कलर एक्युरेसी ऑफर करता है। इसके साथ-साथ साउंड को ध्यान में रखते हुए इसमें डॉल्बी एटमॉस का भी प्रयोग किया गया है।

QLED और OLED TV

सैमसंग (Samsung) कंपनी द्वारा इस सीरीज के टीवी में बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी को लेकर क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है। इस टीवी की मुख्य खासियत यह है, कि किसी भी ब्राइटनेस लेवल पर इसका डिस्प्ले टू और वाइब्रेट रहता है। इसके साथ-साथ यह फुल कलर वॉल्यूम के साथ उपलब्ध है। वही डिजाइन की बात करें तो यह टीवी अल्ट्रा स्लिम डिजाइन में काफी प्रीमियम नजर आता है। इसके साथ-साथ OLED सीरीज पर नजर डालें तो आपको इसमें NQ4 AI Gen2 प्रोसेसर के साथ-साथ रियल डेप्थ एनहैंसर और OLED HDR Pro देखने को मिलेगा। इसमें Motion Xcelerator 144Hz का भी प्रयोग किया गया है।

Read more :-नए साल का बड़ा तोहफा, Honda Activa Electric की बुकिंग हुई शुरू, मात्र 1000 में करें बुक