Rishi Sunak: बीते 2 फरवरी को मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड मेंस टीम के बीच पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के तहत आखिरी मैच खेला गया। यह मैच कई कारणों से खास बना। एक वजह थे ब्रिटेन के पूर्व प्रधानामंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak), जो कि इस दौरान स्टेडियम में मौजूद लुत्फ उठा रहे थे।
दरअसल भारतीय मूल के ऋषि भारतीय दौरे पर आए हुए हैं। वह मुंबई की गलियों में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए भी दिखे। सोशल मीडिया पर उन्होंने इसकी तस्वीर साझा की थी। आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से पूरी बात जानेंगे।
Rishi Sunak: भारत बनाम इंग्लैंड मैच के दौरान रहे मौजूद

ब्रिटेन के मेंबर ऑफ पार्लियामेंट ऋषि सुनक (Rishi Sunak) रविवार को मुंबई पहुंचे थे। वह भारत बनाम इंग्लैंड पांचवे टी20 मैच के दौरान स्टेडियम में थे। मैच शुरु होने से पहले यूके के पूर्व प्रधानमंत्री दोनों टीमों के कैप्टन सूर्यकुमार यादव और जॉस बटलर से मिले और उनसे काफी बातें की। साथ ही इस अतिथि द्वारा सूर्या और बटलर को सम्मानित भी किया गया।
इसके बाद जब मैच शुरु हुआ, तब ऋषि सुनक ने स्टेडियम में बैठकर इसका आनंद भी लिया। इस दौरान उनके साथ उनके ससुर और इंफोसिस के को फाउंडर नारायणमूर्ति भी थे। वहीं रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी और उनके बेटे आकाश अंबानी भी उनके बगल में बैठकर मैच देखते हुए नजर आए।
Rishi Sunak: मुंबई की गलियों में क्रिकेट खेलते आए नजर
ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने मुंबई पहुंचकर वहां की गलियों में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने का भी लुत्फ उठाया। सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मुंबई की कोई भी यात्रा टेनिस बॉल क्रिकेट के बिना पूरी नहीं होगी।"
No trip to Mumbai would be complete without a game of tennis ball cricket. pic.twitter.com/UNe6d96AFE
— Rishi Sunak (@RishiSunak) February 2, 2025
Read More Here: