Renault Duster : फ्रांसीसी ऑटो मोबाइल्स कंपनी रेनो की सिस्टर ब्रांड डेसिया द्वारा नई जनरेशन डस्टर का सोल ऑफ डकार एडिशन लॉन्च किया गया है। भारतीय बाजार में यह कार 2025 के दूसरे चरण में लांच होने की उम्मीद जताई जा रही है। कंपनी के CEO ने इस कार को शोरूम मॉडल के रूप में पेश करने की संभावना व्यक्त की है।

नई डस्टर एक शो कार है, जो CMF -B प्लेटफार्म पर आधारित है। इसे रेनो, निसान और डेसिया द्वारा मिलकर बनाया गया है। आपको इस SUV में कई दमदार और बेहतरीन फीचर्स नजर आएंगे। इसके साथ ही आपको इसमें Y-शेप LED हेडलाइट्स, वर्टिकल एयर इनलेट्स, नए फ्रंट बंपर, चौकोर व्हील आर्च और V-शेप टेललाइट्स देखने को मिलेंगे। इसके साथ यह कार 5 और 7 सीटर दोनों ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

इंटीरियर और फीचर्स

वहीं इसके इंटीरियर और फीचर्स की बात करें, तो आपको नई डस्टर में वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और आर्कमिस 3डी साउंड सिस्टम जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही इसमें डबल - लेयर डैशबोर्ड और 7 इंच 10.1 इंच की डिजिटल स्क्रीन दी गई है। वही सेफ्टी को देखते हुए आपको इस SUV में ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और ADAS जैसे कई बेहतरीन और एडवांस्ड फीचर्स नजर आएंगे।

इंजन ऑप्शंन

4340 मिमी लंबी और 2657 मिमी व्हीलबेस के साथ इस नई डस्टर में आपके लिए तीन इंजन ऑप्शन उपलब्ध होगें। जिसमें 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल (154bhp), 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, और 1.2-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल (170bhp, 200Nm) इंजन के साथ फाइव स्पीड गियर बॉक्स की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

कीमत और मुकाबला

अगर रेनो डस्टर की कीमत के बारे में बात की जाए, तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 20 लाख रुपए तक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके साथ ही भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला हुंडई, क्रेटा, किआ, सेल्टोस, टाटा हैरियर, स्कोडा कुशाक और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी दमदार SUVs के साथ होगा। यह कार अपने नए अवतार में बेहतरीन फीचर्स, हाइब्रिड इंजन और शानदार माइलेज के साथ भारतीय बाजार में जल्द ही दस्तक देगी।

Read more :- Maruti Dzire Finance : मात्र 50,000 देकर घर ले जाएं नई मारुति डिजायर, यह रहा सबसे किफायती प्लान