Ranji Trophy: दिल्ली बनाम रेलवे रणजी ट्रॉफी मैच समाप्त हो चुका है। मेजबान टीम दिल्ली ने रेलवे की टीम को पूरे दबदबे के साथ एक पारी और 19 रनों से पराजित कर दिया। वहीं इस मैच की बात करें तो दूसरी इनिंग में रेलवे महज 114 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

दिल्ली के लिए दूसरी पारी में शिवम शर्मा ने पांच विकेट हासिल किए। आगे इस रिपोर्ट में हम मैच का पूरा लेखा-जोखा और विराट कोहली की व्यक्तिगत परफॉर्मेंस का विवरण देने वाले हैं।

Ranji Trophy: दिल्ली ने रेलवे को बुरी तरह चटाई धूल

Ranji Trophy

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई रेलवे की टीम 67.4 ओवर में 241 रनों के स्कोर पर सिमट गई। उनकी ओर से विकेटकीपर बैटर उपेंद्र यादव ने 95 रनों की पारी खेली।

दिल्ली की ओर से नवदीप सैनी ने 3 विकेट चटकाए। इसके जवाब में दिल्ली ने पहली पारी में 374 रनों का स्कोर खड़ा किया। कप्तान आयुष बडोनी ने 99 रन ठोके। दिल्ली को 133 रनों की बढ़त हासिल हुई। वहीं दूसरी पारी में रेलवे 114 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई।

Ranji Trophy: विराट कोहली का ऐसा रहा इस मैच में प्रदर्शन

दिल्ली बनाम रेलवे रणजी ट्रॉफी का मैच विराट कोहली की वजह से चर्चाओं में रहा। दरअसल टीम इंडिया का ये 36 वर्षीय दिग्गज क्रिकेटर करीब 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे थे। उनको देखने के लिए हजारों की तादाद में लोग अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे हुए थे। हालांकि विराट ने अपनी परफॉर्मेंस से तमाम चाहने वालों को निराश कर दिया। पहली पारी में जब उन्हें बैटिंग का मौका मिला, तो दाएं हाथ का बैटर 6 रन बनाकर चलते पवेलियन लौट गए।

Read More Here:

Sanoj Mishra ने महाकुंभ में वायरल होने वाली मोनालिसा को फिल्म में किया साइन, माला बेचने वाली लड़की की फीस उड़ा देगी आपके होश!

इस बार दो दिनों तक मनाई जाएगी Basant Panchami, पूजा के समय इन 3 चीजों का जरूर ही रखें ध्यान, यहाँ पढ़ें पूरी जानकारी

Ranji Trophy 2025 Delhi: दिल्ली ने रेलवे के खिलाफ दर्ज की जीत, कोहली ने पुलिस-ग्राउंड स्टाफ का ऐसे बढ़ाया मान