Pushpa 2 Worldwide Collection : साल 2024 खत्म होने की कगार पर है। इस साल अगर बात करें तो 'कल्कि 2898', 'एडी' और 'स्त्री 2', जैसी कई फिल्में कामयाब रही। लेकिन 'पुष्पा 2 द रूल' (Pushpa 2 The Rule) ने इन सभी फिल्मों को एक साथ धूल चटा दी और इस साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है। दर्शकों को 3 साल से जिस फिल्म का इंतजार था वह आखिर 5 दिसंबर को खत्म हो गया। दर्शकों के लंबे इंतजार के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्वैग के साथ बड़े परदे पर तहलका मचाते नजर आ रहे हैं।

जी हां ताबड़तोड़ बज के बाद आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा' का राज देखने को मिला। यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो धुआंधार कमाई करते नजर आई ही, इसके साथ-साथ इस फिल्म का जादू दुनिया भर में देखने को मिल रहा है। साल 2021 में हिट फिल्म 'पुष्पा द राइज' के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपनी लेटेस्ट फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' (Pushpa 2 The Rule) में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते नजर आ रहे हैं। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई करते हुए इतिहास रच दिया।

'Pushpa 2' का बॉक्स ऑफिस पर राज

दर्शकों को पिछले 3 सालों से तेलुगू फिल्म 'Pushpa 2' का इंतजार था। 5 दिसंबर को इंतजार की घड़ियां खत्म हुई और यह फिल्म रिलीज हुई। रिलीज होते ही यह फिल्म दुनिया भर में ताबड़तोड़ कमाई करते नजर आई। पहले ही दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड रुपए की कमाई की, जिसे देख सभी आश्चर्यचकित रह गए। वहीं सिर्फ तेलुगु में यह फिल्म 95 करोड रुपए कमाने में कामयाब रही थी।

इसके साथ-साथ हिंदी में इस फिल्म की कमाई 67 करोड रुपए रही थी, कुछ ऐसा ही हाल दूसरे दिन भी देखने को मिला। दमदार परफॉर्मेंस करते हुए यह फिल्म 90 करोड रुपए का कारोबार करने में कामयाब रही। न सिर्फ भारत बल्कि पुष्पा 2 का कहर दुनिया भर में भी छाया हुआ है।

400 करोड़ की कमाई कर रचा इतिहास

सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' (Pushpa 2 The Rule) ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में इस साल इतिहास रच दिया। जी हां अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इस फिल्म में स्वैग के साथ बड़े पर्दे पर तहलका मचाते नजर आ रहे हैं। जहां पहले ही दिन इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 283 करोड रुपए रहा, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म वर्ल्ड वाइड 117 करोड़ के करीब कमाने में कामयाब रही।

सैकनिल्क के अनुसार अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 400 करोड़ रुपए हो गया है। हालांकि मेकर्स द्वारा अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन 400 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए इस फिल्म ने इतिहास रच दिया।

पुष्पा 2 की कहानी और कास्ट

सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 'पुष्पा 2' (Pushpa 2 The Rule) की कहानी पुष्पा की है, वह लाल चंदन की तस्करी करता है। इस फिल्म में विलेन की भूमिका फहाद फाजिल द्वारा निभाई गई है। दर्शकों ने उसकी परफॉर्मेंस की बहुत अधिक सराहना की है। इसके साथ-साथ श्रीवल्ली की भूमिका में नजर आ रही रश्मिका मंदाना भी कहर ढा रही है। इसके साथ-साथ जगपति बाबू ने इस फिल्म की कहानी में एक नया पहलू जोड़ने का प्रयास किया है। अब 'पुष्पा 2' के बाद इसके तीसरे पार्ट की भी चर्चा हो रही है।

READ MORE : OnePlus 13 : जल्द ही धमाल मचाने आ रहा One Plus13, भारत मे इस डेट को होगा लाँच, जाने इस फ़ोन की कीमत और खासियत