Post Office RD Scheme : हर इंसान अपनी आमदनी का कुछ ना कुछ भाग अवश्य बचाता ही है, ताकि वह उसके भविष्य में आकस्मिक आने वाले खर्चों पर काम आ सके। अगर आप भी उनमें से एक है और अपने पैसे को सुनिश्चित रूप से एकत्रित करना चाहते हैं, तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की यह रिकरिंग स्कीम काफी बेहतर ऑप्शन साबित होगी। जी हां पोस्ट ऑफिस (Post Office) की इस योजना में न सिर्फ आपको नियमित रूप से बचत करने की आदत ही बनती है, बल्कि आपको अच्छा खासा ब्याज भी मिलता है।
आज इस आर्टिकल में हम आपको समझाएंगे, कि अगर आपने हर महीने पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग स्कीम में ₹12,000 जमा किए हैं, तो 5 सालों में आपको 8,56,389 रूपए मिलेंगे और यह कैसे मिलेंगे आइए जानते हैं आगे।
Post Office RD स्कीम
रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (RD) पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी योजना है, जिसमें कोई भी व्यक्ति हर महीने अपनी आमदनी की एक निश्चित राशि जमा कर सकता है। यह योजना 5 सालों यानी 60 महीनों के लिए होती है। इस पर मिलने वाला ब्याज तिमाही आधार पर कंपाउंड किया जाता है। जिससे आपका यह पैसा तेजी से एक बड़ा निवेश बन जाता है।
12000 हर महीने जमा करने पर मिलेंगे 8,56,389
मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस (Post Office) की RS स्कीम पर ब्याज दर 6.7 प्रतिशत प्रतिवर्ष है, जिसे 1 अप्रैल 2024 से लागू किया गया है। इसकी ब्याज दर तिमाही कंपाउंड होती है।
कैसे करें कैलकुलेशन
अगर आप पोस्ट ऑफिस (Post Office) की RD स्कीम में हर महीने ₹12000 जमा करते हैं, तो 5 सालों में आप एक बड़ी राशि इकट्ठा कर लेंगे, जो इस प्रकार हैं। आइए जानते हैं आगे।
जमा राशि (Principle)
रे 12000 x 60= 7,20,000 रुपए
कुल ब्याज (interst)
रे 1,36,389 रुपए में 6.7% की ब्याज दर के साथ तिमाही कंपाउंडिंग।
पूरी राशि (Matueiry Amount)
720000 + 136389 रुपए = 8,56,389 रुपए
EMI की तरह नहीं बल्कि जमा की आदत
यह योजना लोन की EMI जैसी ही है लेकिन इसमें आपको हर महीने पोस्ट ऑफिस (Post Office) में ₹12000 जमा करना पड़ता है। यहां आपका पैसा सुनिश्चित रहता है और साथ ही आपको ब्याज के साथ काफी बेहतर रिटर्न नहीं मिलता है।
Post Office में RD के फायदे
सुनिश्चित निवेश : पोस्ट ऑफिस की यह योजना पूर्ण रूप से सरकारी है, जिसने पैसे जमा करने पर आपका पैसा कहीं नहीं जाता और पूरी तरह से सुरक्षित रहता है।
फिक्स्ड रिटर्न : आपको पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम पर निश्चित रूप से ब्याज मिलता है। यह बाजार के उतार-चढ़ाव से प्रभावित नहीं होता।
छोटे निवेश की सुविधा : पोस्ट ऑफिस की इस योजना में आप ₹100 प्रति माह से बचत की शुरुआत कर सकते हैं, जिसे धीरे-धीरे आगे भी बढ़ा सकते हैं।
Compund Interst, : का फायदा : इस स्कीम में ब्याज तिमाही आधार पर कंपाउंड होता रहता है, जिससे आपकी बचत भी काफी तेजी से बढ़ती रहती है।
लिक्विडिटी : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 3 साल बाद आंशिक निकासी की सुविधा भी मिल जाती है।
पोस्ट ऑफिस RD कैसे खोलें
अगर आप भी पोस्ट ऑफिस में अपना खाता खुलवाना चाहते हैं, तो इसमें RD खाता खोलना बहुत ही आसान होता है। इसके लिए आपको बस कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है, जैसे पहचान प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पता प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बिजली का बिल, पासपोर्ट साइज फोटो, पोस्ट ऑफिस में जाकर फॉर्म भर सकते हैं, इसका ऑनलाइन आवेदन भी किया जाता है
क्यों करें पोस्ट ऑफिस की इस योजना का चयन
1) पोस्ट ऑफिस की यह योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जाती हैं इसलिए इन योजनाओं में ब्याज दर स्थिर रहती है।
2) अगर आप अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई शादी या किसी आकस्मिक खर्च के लिए अपनी आमदनी का कुछ हिस्सा बचाना चाहते हैं, तो आपके लिए यह आदर्श योजना साबित होगी।
3) पोस्ट ऑफिस कि यह योजना आपको धारा 80C के अंतर्गत टैक्स छूट का लाभ प्रदान करती है।
पोस्ट ऑफिस RD की शर्तें
पोस्ट ऑफिस (Post Office) की इस योजना में आप अपनी सुविधानुसार कितनी भी राशि जमा कर सकते हैं। यह योजना 5 सालों के लिए होती है। यह लंबी अवधि के लिए बहुत ही आदर्श योजना है। अगर आप समय पर पैसा जमा करने में असमर्थ रहते हैं, तो आपके ऊपर मामूली पेनाल्टी लगाई जाती है। इसलिए आपको समय पर इसका भुगतान करना बहुत ही आवश्यक होता है, ताकि आप इस योजना का भरपूर लाभ उठा सकें। आप इस योजना में ₹100 प्रतिमाह से भी शुरुआत कर सकते हैं।
RD योजना का कौन कर सकता है चयन
RD योजना ऐसे लोगों के लिए आदर्श साबित होती है। जो अपनी छोटी सी बचत से एक बड़ा इन्वेस्ट बनाना चाहते हैं। यह योजना युवाओं के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है। इसके साथ ऐसे व्यक्ति जो भविष्य में अपने बच्चों की शादी, पढ़ाई और घर खरीदने जैसे बड़े लक्ष्य को पूरा करना चाहते हैं, वह भी पोस्ट ऑफिस (Post Office) की इस RD योजना में निवेश करते हैं।
इसके साथ-साथ यह योजना रिटायर्ड लोगों की भी पसंदीदा योजना है, क्योंकि इस योजना में उन्हें सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न मिलता है। ऐसे परिवार जो बिना जोखिम के निवेश का लाभ उठाना चाहते हैं उनके लिए भी यह एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।