Basant Panchami: देश भर में आज यानि 2 फरवरी को लोग बसंत पंचमी मना रहे हैं। हिंदुओं के इस पवित्र त्योहार में विद्दा की देवी माता सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। ऐसा कहा जाता है कि इसी दिन सृष्टि के निर्माता भगवान ब्रह्मा ने देवी सरस्वती की रचना की थी।

बता दें कि आज प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अमृत स्नान होने वाला है। इस विशेष मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं भी दी। आगे इस रिपोर्ट में पूरी बात हम विस्तार से जानने वाले हैं।

Basant Panchami: शुभ योग में आज मनाया जा रहा है ये त्योहार

Basant Panchami

बसंत पंचमी (Basant Panchami) पर्व हिंदू पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तीथि को मनाया जाता है। पौराणिक कथाओं की मानें तो कहा जाता है कि इसी दिन ब्रह्मा जी ने अपने कमंडल से जल छिड़ककर मां सरस्वती को उत्पन्न किया था। यही कारण है कि इस दिन को शुभ माना जाता है। इस विशेष दिन वीणापाणि को पूजा जाता है।

बता दें कि आज यूपी में स्थित प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में तीसरा अमृत स्नान होने वाला है। अब तक दो शाही स्नान हो चुके हैं। इस मौके पर देश भर से श्रद्धालुओं की भीड़ महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंच रही है।

Basant Panchami: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं

2 फरवरी को मनाए जा रहे बसंत पंचमी के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स यानि ट्विटर के जरिए देशवासियों को इस पावन त्योहार की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा,

"सभी देशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।"

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पीएम मोदी के सुर में सुर लगाते हुए बसंत पंचमी के मौके पर लिखा,

"समस्त देशवासियों को बसंत पंचमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। विद्या, बुद्धि और विवेक की देवी मां सरस्वती सभी के जीवन में खुशियाँ व समृद्धि लाए, यही कामना करता हूँ।"

Read More Here:

Ambati Rayudu: विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे पूर्व क्रिकेटर, खराब फॉर्म से बाहर निकलने की दी सलाह, जानिए पूरी बात

Railway Budget 2025: रेलवे को मिले 2.55 लाख करोड़, हादसों को रोकने के लिए केंद्र सरकार के ठोस कदम, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

बसंत पंचमी पर इन 3 राशियों की बदलेगी फूटी किस्मत, मनचाही नौकरी के साथ कार-प्रॉपर्टी खरीदने के प्रबल योग, 144 साल बाद बना है अद्भुत संयोग