PAN CARD : देश में किसी भी फाइनेंशियल काम को पूरा करने के लिए हमें परमानेंट अकाउंट नंबर (पैन कार्ड) की आवश्यकता पड़ती है। बिना पैन कार्ड (PAN CARD) के कोई भी व्यक्ति बैंक ट्रांजैक्शन, आईटीआर फाइल, लोन आवेदन जैसे काम नहीं कर सकता। पैन कार्ड में एक ऐसा खास नंबर होता है जिसे यूनिक अल्फा न्यूमैरिक नंबर कहा जाता है।
यह 10 अंको वाला कार्ड भारतीयों को दिया जाता हैं। किसी भी व्यक्ति या यूनिट के लिए आयकर विभाग द्वारा पैन कार्ड जारी किए किया जाता है। यह (PAN CARD) अधिकतर ऐसे लोगों को दिया जाता है जिन्हें टैक्स का भुगतान करना होता है. पैन कार्ड (PAN CARD) में पैन नंबर के साथ-साथ नाम, जन्मतिथि, पिता, पति या पत्नी के नाम और फोटो अंकित होते हैं।
किसी भी व्यक्ति के पैन कार्ड की कॉपी उसके आधार और जन्मतिथि के प्रमाण पर प्रस्तुत की जाती है लेकिन फिर भी कई बार हम देखते हैं कि लोग एक से अधिक पैन कार्ड (PAN CARD) बनवा लेते हैं लेकिन क्या यह कानूनी रूप से सही है अथवा नहीं इस बात की जानकारी भी अधिकतर लोगों को नहीं होती में हम पैन कार्ड की वैधता से जुड़ी बहुत सी बातें जानते हैं।
क्या है इनकम टैक्स का नियम
आयकर अधिनियम की धारा 139ए (7) के अनुसार किसी भी व्यक्ति द्वारा नई सीरीज के अंतर्गत एक से अधिक पैन कार्ड (PAN CARD) के लिए आवेदन नहीं किया जा सकता। न सिर्फ आवेदन बल्कि वह एक से अधिक ना ही पैन कार्ड हासिल कर सकता है और ना ही उन्हें अपने पास रख सकता है। बैंक बाजार के अनुसार किसी भी व्यक्ति के पास एक से अधिक पैन कार्ड होना लीगल नहीं है। इसके साथ-साथ एक ही पैन कार्ड नंबर की दो फिजिकल कॉपी रखना किसी प्रकार से अवैध नहीं माना जाएगा।
हालांकि दूसरी कॉपी डुप्लीकेट मानी जाएगी। पैन कार्ड में मौजूद नंबर यूनिक होते हैं। आप इस नंबर को किसी अन्य को ट्रांसफर तक नहीं कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपके पास एक से अधिक पैन कार्ड उपलब्ध है , तो इन्हें अवैध माना जाता है। आयकर विभाग इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी ले सकता है।
लग सकता है जुर्माना
आयकर अधिनियम की धारा 272 बी के अंतर्गत कई पैन कार्ड (PAN CARD) रखने वाले व्यक्ति पर ₹10,000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। इस बात का मूल्यांकन अधिकारी करता है। इसके साथ-साथ गलती करने वाले व्यक्ति को खुद को समझने का अवसर भी मिलता है। वही यह धारा गलत पैन जानकारी देने पर भी लागू हो सकती है।
क्यों है PAN CARD आवश्यक
टैक्स पेयर्स के लिए पैन कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके बिना किसी प्रकार के वित्तीय लेनदेन नहीं हो सकते। इसके साथ ही आपके पैसे के आने जाने को ट्रैक करने के लिए भी पैन कार्ड का प्रयोग किया जाता है। इनकम टैक्स का भुगतान करते समय, टैक्स रिफंड हासिल करते समय और आयकर विभाग से कम्युनिकेशन हासिल करते समय पैन कार्ड बहुत ही आवश्यक है।
इसके साथ-साथ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की भी सलाह दी जाती है।