OTT Adda : अक्टूबर के महीने में त्योहारों की बहार छाई रहती है। जी हां नवरात्र से लेकर दिवाली तक त्योहारों की कतार लगी रहती है। ऐसे में लोगों को काफी छुट्टियां भी मिलती हैं, लोग छुट्टियों में फेस्टिवल का आनंद तो उठाते ही हैं, लेकिन इसके साथ-साथ अगर उनकी लाइफ में कुछ नया हो जाए तो उनके फेस्टिवल का मजा और भी दोगुना हो जाता है। जी हां कुछ ऐसी ही खुशखबरी ओटीटी (ott) लवर्स के लिए भी आ रही है, जिन्हें अब इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक मूवीज और सीरीज देखने को मिलेगी।
आइए जानते हैं आखिर ऐसी कौन सी फिल्में है, जो अगले महीने ओटीटी (OTT) पर दस्तक देने वाली है। दर्शक घर बैठे उनका आनंद उठा सकते हैं साथ ही उनके त्योहारों का मजा भी दोगुना हो जाएगा।
जाने OTT पर रिलीज होने वाली फिल्म और वेब सीरीज
अमर प्रेम की कहानी (Amar Prem Ki Kahani)
हार्दिक गज्जर के निर्देशन में बनी फिल्म 'अमर प्रेम की प्रेम कहानी' 4 अक्टूबर को जिओ सिनेमा (JIO CINEMA) पर स्ट्रीम होगी। रोमांटिक कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म का आनंद आप जियो सिनेमा पर उठा सकते हैं। इस फिल्म में सनी सिंह निज्जर, आदित्य सील, प्ननुतन बहल ने मुख्य भूमिका निभाई है।
यह फिल्म समलैंगिक रिश्ते में आने वाली मुश्किलों को दिखाती है। इस फिल्म से समाज को यह मैसेज देने की कोशिश की गई है, कि आखिर प्यार तो प्यार ही होता है फिर चाहे लड़का- लड़की के बीच हो या लड़के- लड़के के बीच।
CTRL
विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित फिल्म 'CTRL' 4 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर प्रीमियम होगी। फिल्म निर्माता का कहना है कि उनका इस फिल्म को लेकर मुख्य लक्ष्य अपनी आगामी साइबर थ्रिलर फिल्म सीटी आरएल के साथ दर्शकों को एक विसर्जित करने वाला अनुभव प्रदान करना है। फिल्म में अनन्या पांडे, अपारशक्ति खुराना और रवीश देसाई सहित कई सितारे अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं।
द सिगनेचर (The Signature)
गजेंद्र अहिरे द्वारा निर्देशित फिल्म 'द सिग्नेचर' 4 अक्टूबर को OTT PLATFORM जी5 पर प्रीमियम होगी। इस फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, नीना कुलकर्णी और रणवीर शौरी सहित कई सितारे नजर आएंगे।
मानवत मर्डर्स (Manvat Murders)
आशीष अविनाश बेंडे द्वारा निर्देशित सांई ताम्हणकर स्टारर सीरीज 'मानवत मर्डर्स' 4 अक्टूबर को OTT PLATFORM सोनी लिव पर प्रीमियम होगी। इस दिन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। आशुतोष गोवारिकर इस शो में भूमिका निभाते नजर आएंगे।
वाजहाई (Vaazhai)
मारी सेल्वराज के निर्देशन में बनी साउथ फिल्म 'वाजहाई' भी अगले महीने OTT पर स्ट्रीम हो रही है।
फैंस इस फिल्म का आनंद तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ सभी भाषाओं में उठा सकते हैं। जी हां 11 अक्टूबर को 'सरफिरा' के साथ यह फिल्म भी डिजनी प्लस हॉटस्टार पर दस्तक देने के लिए तैयार है।
द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स: सीजन 3 (The Fabulous Lives of Bollywood Wives : Season 3)
'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' का प्रीमियम 18 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर होगा। इस शो को फैंस का अपार प्यार मिला है। जी हां इस शो के दो सीजन सुपर हिट रहे अब फैंस के प्यार को देखते हुए मेकर्स इसका तीसरा सीजन लेकर आ रहे हैं, जिसमें दर्शक स्टार्स की वाइफ का आनंद उठाएंगे।
READ MORE : जल्द प्रीमियर होगा Bigg Boss 18, ये प्रतिभागी आएंगे नजर