Jio 5G Data Voucher : अगर आप भी जिओ यूजर्स हैं, और जिओ का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं, तो मुकेश अंबानी ने नए साल पर जिओ यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। जी हां हाल ही में रिलायंस जिओ ने एक खास अनलिमिटेड 5G डेटा वाउचर पेश किया, जिसमें यूजर्स को 1 साल तक अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ मिलेगा। यह प्लान लेने के बाद आपकी रोजाना 1.5 जीबी, 2 जीबी डेटा पैक खत्म होने की सारी परेशानियां खत्म हो जाएगी। हालांकि जिओ का यह वाउचर ऐसे यूजर्स के लिए मान्य है, जो पहले से ही जिओ का कोई एक्टिव प्रीपेड प्लान चला रहे हैं। जिओ के ऐसे रिचार्ज की कीमत 349 रूपए से शुरू होती है।

हालांकि कंपनी की तरफ से यूजर्स को सस्ते में अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ देने के लिए हाल ही में एक खास 5G वाउचर प्लान पेश किया गया है, जो 12 महीने की वैधता के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर करता है। इस वाउचर से आपको 5G डेटा की सुविधा का लाभ उठाने का अवसर मिलेगा। रिलायंस जिओ का यह नया अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान ऐसे यूजर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है, जो अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ उठाना चाहते हैं। जी हां रिलायंस जिओ का यह प्लान 12 महीने की वैधता के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करता है। अगर आप भी अपने किसी रिश्तेदार या मित्र को 5G वाउचर देना चाहते हैं, तो आप उसे आसानी से यह गिफ्ट कर सकते हैं। आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

5G डेटा वाउचर की कीमत

यहां जिओ के जिस वाउचर की बात हो रही है, यह वाउचर प्लान 601 रुपए में उपलब्ध है। इसमें आपको 12 महीने की वैधता के साथ 5G डेटा का लाभ मिलता है। अगर आप जियो के इस प्लान का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपके पास इसके लिए एक्टिव प्रीपेड प्लान होना आवश्यक है, जिसमें आपको कम से कम रोजाना 1.5 जीबी 4G डेटा लिमिट वाले मासिक या 3 महीने वाले रिचार्ज प्लान का होना आवश्यक है। जी हां जिओ का यह प्लान ऐसे लोगों के लिए लाभप्रद साबित नही होगा, जिनके पास 1GB प्रतिदिन वाला डेटा प्लान मौजूद है, या उन्होंने जिओ के सबसे किफायती एनुअल रिचार्ज प्लान 1,899 रुपए का रिचार्ज कराया है। आप इस वाउचर को गूगल ऐप स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर के My Jio ऐप से भी प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसे करें गिफ्ट

रिलायंस जिओ के इस न्यू ईयर गिफ्ट का लाभ यूजर्स Jio True 5G गिफ्ट वाउचर के रूप में या फिर My JIo App के माध्यम से उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त वह यह वाउचर अपने किसी दोस्त या नजदीकी को गिफ्ट भी कर सकते हैं। जिओ का यह अनलिमिटेड 5G डेटा वाउचर ऐसे लोगों के लिए काम करेगा, जो सिर्फ ₹199 रुपए, 239 रुपए, 299 रुपए, 319 रुपए, 329 रुपए, 579 रुपए, और 666 रुपए, 769 रुपए और 899 के रिचार्ज प्लान पर उपलब्ध है। आपको बेस प्लान की वैधता के बेस पर अनलिमिटेड 5G वाउचर की वैधता का लाभ मिलेगा

इस ऑप्शन पर भी डाले नज़र

5G डेटा वाउचर एक्टिवेट होने के बाद यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा कॉलिंग का फायदा मिलेगा। इसके अतिरिक्त रिलायंस जिओ के पास अपने यूजर्स की सुविधा अनुसार 51 रुपए, 101 रुपए और 151 रुपए की कीमत वाले 5G डेटा वाउचर भी है। जिओ के इन रिचार्ज प्लान की वैधता लगभग 1 महीने 2 महीने या 3 महीने की होती है।

Read more :- Petrol Diesel Prices : क्रिसमस के अगले ही दिन लगा जोरदार झटका, तेल कंपनियों ने बढ़ा दिए पेट्रोल - डीजल के दाम