WhatsApp : व्हाट्सएप (WhatsApp) अक्सर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे ही फीचर्स के बारे में बताएंगे, जोकि आपके लिए व्हाट्सएप (WhatsApp) की प्राइवेसी के लिए बेहतर विकल्प साबित होंगे। जी हां इस फीचर्स की सहायता से आप आसानी से अपनी व्हाट्सएप डीपी को लोगों से छिपा सकते हैं, और इसके लिए आपको कुछ भी अलग से करने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी।

व्हाट्सएप (WhatsApp) का यह फीचर्स बहुत ही बेहतरीन और कमाल का है और यूजर्स के द्वारा इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। आइए जानते हैं क्या है इस फीचर्स में खास।

कैसे करें इस फीचर्स का इस्तेमाल

अगर आप भी व्हाट्सएप के इस फीचर्स को अपनाना चाहते हैं, तो इसके लिए बस आपको यह छोटा सा काम करना होगा।

1) सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप एप्लीकेशन खोलें।

2) फिर स्क्रीन के ऊपर दाहिने कोने पर तीन डॉट्स पर टाइप करें और सेटिंग्स के विकल्प का चयन करें।

3) सेटिंग्स पर जाने के बाद फिर Account के विकल्प पर क्लिक करें।

4) फिर प्रोफाइल सेटिंग्स पर जाकर प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।

5) प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करने के बाद आपको तीन विकल्प नजर आएंगे। Everyone, My Contacts और My Contacts Except, तीसरे विकल्प My Contacts Except का चयन करें।

6) इसके बाद आप ऐसे सभी कांटेक्ट्स का चयन कर सकते हैं जिनसे आप अपनी डीपी को छुपाना चाहते हैं। उन सभी संपर्क पर टिक करने के बाद ऊपर दाहिने कोने पर टिक मार्क पर टैप कर दें।

आपने जिन कॉन्टेक्ट्स का चयन किया है। आपकी सेटिंग्स अपने आप सेव हो जाएगी और सेलेक्टेड कॉन्टैक्ट्स आपकी डीपी नहीं देख सकेंगे।

क्या है WhatsApp का नया फीचर्स

व्हाट्सएप (WhatsApp) के इस नए फीचर्स में आपको बहुत से ऑप्शन का विकल्प दिया जाता है। जी हां अगर आप अपने कांटेक्ट्स लिस्ट में किसी से अपनी डीपी हाइड करना चाहते हैं, तो आप आसानी से इस ऑप्शन की सहायता से यह कर सकते हैं। यह फीचर बहुत ही बेहतरीन और कमाल का है। लोगों के द्वारा इसे बहुत अधिक पसंद किया जा रहा है। अगर आप भी अपनी डीपी हाइड करना चाहते हैं तो इसका इस्तेमाल अवश्य कर सकते हैं।

अभी हाल ही में व्हाट्सएप की तरफ से AI रोल आउट किया गया है जिस पर आसानी से यूजर्स इसका इस्तेमाल कर आसानी से किसी को भी मैसेज सेंड कर सकते हैं। जी हां उन्हें कुछ अलग से करने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी, बस ऊपर नजर आ रहे AI लोगों पर क्लिक करना होगा और आप आसानी से AI की सहायता से कुछ भी कर सकते हैं।

READ MORE : vikram kapadia ने Yash Raj Films और Dharma Productions पर सीधा निशाना साधते हुए बोले घमंडी, बॉलीवुड के दिग्गजों पर उठाए सवाल, अंगार की बातो के साथ निकाले भड़ास