Mutual Fund SIP Plan : बचत करना तो हर इंसान के लिए आवश्यक है, क्योंकि यह बचत ही उसके अचानक आने वाले खर्चों पर काम आती है। हर इंसान चाहता है कि वह किसी ऐसी बेहतर योजना में निवेश करें जिसमें उसे कम निवेश पर अच्छा खासा रिटर्न मिल सके। अगर आप भी कुछ ऐसा ही मन बना रहे हैं तो आपके लिए यह Mutual Fund SIP Plan बहुत ही बेहतर ऑप्शन साबित होगा।

जी हां इस म्युचुअल फंड प्लान (SIP Plan) में आपको कम निवेश करने पर भी काफी बेहतर रिटर्न मिल सकता हैं। इसके साथ-साथ बाजार में हो रहे उतार-चढ़ाव से भी काफी सुरक्षित रहते हुए लंबे समय के लिए आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है। आइए जानते हैं क्या है SIP Plan ?

Mutual Fund SIP Plan

SIP से तात्पर्य है, (Systematic Investment Plan Mutual Fund) जी हां यह निवेश करने का एक कारगर और बेहतर तरीका है जिसमें समय के साथ निवेशक अपनी निवेश की राशि बढ़ा सकता है। आप इस प्लान में एक छोटे निवेश से शुरुआत करके एक बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते है। SIP Plan की सबसे मुख्य खासियत यह है कि यह बाजार में हो रहे उतार चढ़ाव से सुरक्षित प्लान है‌।

इसमें आप बिना किसी रिस्क के अपना निवेश कर सकते हैं। Mutual Fund SIP Plan सीधा शेयर बाजार से जुड़ा होता है, इसलिए आपको शेयर बाजार में हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण कुछ ना कुछ खतरा तो रहता ही है।

SIP Plan में निवेश करने से लाभ

Mutual Fund SIP Plan प्लान में निवेश करने से आपको दो मुख्य लाभ मिलते हैं।

छोटे निवेश पर बड़ा रिटर्न : Mutual Fund SIP के इस प्लान में आप छोटे-छोटे निवेश पर बेहतर और बाद रिटर्न हासिल कर सकते हैं।

कंपाउंडिंग का लाभ : Mutual Fund SIP के इस प्लान में आपको कंपाउंडिंग का लाभ मिलता है, जिसमें आप छोटा-छोटा निवेश करके एक बड़ी पूंजी बना सकते हैं।

यह प्लान ऐसे निवेशकों के लिए बेहतर ऑप्शन साबित होगा, जिन्हें लंबे समय के लिए निवेश करना होता है। जी हां जब तक आप इस प्लान में लंबे समय तक निवेश करेंगे तब तक आपको बाजार में हो रहे उतार-चढ़ाव से भी किसी प्रकार का खतरा नहीं होगा।

3.5 करोड़ रुपए का फंड कैसे बनाएं

Mutual Fund SIP Plan में आपको कम निवेश पर तगड़ा रिटर्न का फायदा मिलता है। जी हां उदाहरण के लिए मान लीजिए अगर आपने ₹10,000 महीने की SIP कराई है, और उस पर 12% का आपको सालाना रिटर्न मिलता है। ऐसे में अगर आपने यह प्लान 30 सालों के लिए किया है, तो आप 3.5 करोड़ रुपए के निकट पहुंचे जाएंगे। इसमें आपका मूल निवेश 36,00,000 रुपए और अनुमानित रिटर्न 3,16,99,138 रुपए होगा।

अगर आपका यह रिटर्न 15% सालाना के हिसाब से है, तो फिर इसमें आपकी समय सीमा घटकर 26 साल हो जाएगी और आपका फंड 31,20,000 रुपए के निवेश और 3,51,30,245,रिटर्न के साथ लगभग 3.8 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा।

SIP निवेश में किन बातों का रखें ध्यान

जब आप SIP में निवेश करने का मन बनाते हैं, तो आपको कुछ अहम बातों को ध्यान में अवश्य रखना आवश्यक है। सबसे पहले आपको इस बात के बारे में समझना होगा की SIP में निवेश करने से आपको क्या निश्चित रिटर्न की गारंटी मिलती है या नहीं। बाजार में उतार-चढ़ाव तो चलते ही रहते हैं, और SIP शेयर बाजार से जुड़ा होता है, इसलिए आपको कभी प्रॉफिट तो कभी लॉस दोनों ही उठाने पड़ सकते हैं।

इसके साथ-साथ आप को SIP पर मिलने वाले रिटर्न पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स (LTCG) टैक्स भी चुकाना होता है। अगर आपने 1 लाख से अधिक निवेश किया है, और इसे 1 साल से अधिक समय तक के लिए रखा है तो इस पर आपको टैक्स भी चुकाना होगा। अब केंद्र सरकार द्वारा 2024 में इस टैक्स को 10% से बढ़कर 12.5% कर दिया गया है, जिसका असर आपकी पूंजी पर अवश्य पड़ सकता है।

Read More : MARUTI SUZUKI DZIRE: 6 एयरबैग्स और सनरूफ के साथ प्रीमियर लुक्स में लांच कर रहा है नयी DZIRE,कीमत जानकार हो जायेंगे हैरान