Mahindra BE 6e: इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर जिस तरह से लोगों के बीच डिमांड बढ़ती जा रही है, अब कई बड़ी कंपनियों ने भी लोगों के इस डिमांड की आपूर्ति करने के लिए बड़ी-बड़ी इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में पेश करना शुरू कर दिया है. इसी बीच देखा जाए तो महिंद्रा ने अपनी be6e इलेक्ट्रिक एसयूवी (Mahindra BE 6e) को लांच कर दिया है,

जिसका दमदार लुक, शानदार फीचर और इसके परफॉर्मेंस ने मार्केट में एक अलग ही सनसनी पैदा कर दी है जिसने अब कई बड़ी-बड़ी इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देना शुरू कर दिया है. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह बाकी अन्य एसयूवी से बिल्कुल अलग दिखता है.

Mahindra BE 6e: शानदार है डिजाइन और एक्सटीरियर

आधिकारिक तौर पर इस एसयूवी को बिक्री के लिए लांच कर दिया गया है जिसे बेहद ही फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है. फिलहाल कंपनी ने केवल इस बेस वेरिएंट के बारे में ही जानकारी दी है, लेकिन आने वाले समय में अन्य सभी वेरिएंट की कीमत का भी ऐलान किया जा सकता है. अगर इसके लुक और डिजाइन की बात करें तो यह काफी हद तक अपने कॉन्सेप्ट मॉडल से मिलती नजर आती है.

अगर कॉन्सेप्ट से अलग इसमें कुछ है तो केवल पारंपरिक विंग मिरर और फ्लश फिटिंग डोर हैंडल को बदल गया है. इसका (Mahindra BE 6e) केबिन ड्राइवर फोकस्ड नजर आ रहा है और इंटीरियर डिजाइन भी एक्सडीरियर की तरह काफी मजेदार है. ड्राइवर के चारों ओर हेलो जैसा ट्रिम है. इन्फोटेनमेंट के लिए यहां 12.3 इंच का स्क्रीन दिया गया है, जो 30 से ज्यादा प्री इंस्टॉल किए गए ऐप के साथ ऑपरेट होता है.

इतनी है कीमत

महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी (Mahindra BE 6e) में आपको 77kWh लिथियम आयम बैटरी उपलब्ध मिलेगी, जिसे आप 30 मिनट में 80 परसेंट तक चार्ज कर सकते हैं और एक बार चार्ज करने पर यह 600 किलोमीटर तक की रेंज देती है. यह 350 bhp की अधिकतम पावर और 650 nm का टॉर्क जनरेट करती करती है.

वहीं सुरक्षा के लिए इसमें आपको 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन दिया गया है. अब अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 18.90 लाख रुपए रखी गई है जिस कारण टाटा नेक्सोंन और कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ इसकी टक्कर हो रही है.

Read Also: R Ashwin Retirement: रिटायरमेंट के बाद अब IPL से भी संन्यास लेंगे रवीचंद्रन अश्विन, जाने रिटायरमेंट स्पीच में क्या कुछ कहा