LIC Bima Sakhi Yojana: भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा सोमवार (9 दिसंबर) को पानीपत से भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की 'बीमा सखी योजना' का ऐलान कर दिया गया है। सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को LIC एजेंट बनने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके साथ ही इस दौरान हर महीने महिलाओं को 5000 से लेकर ₹7000 तक की राशि भी दी जाएगी। इसके साथ-साथ कोई भी पॉलिसी कराने पर महिलाओं को कमीशन सुविधा का भी लाभ मिलेगा।
इस खास अवसर पर प्रतीकात्मक तौर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ बीमा सखियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए हैं। इसके साथ ही इस खास अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है। इसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाना है।
LIC Bima Sakhi Yojana में आवेदन के लिए आवश्यक बातें
'बीमा सखी योजना' की शुरुआत महिलाओं के लिए की गई है। इसमें आवेदन करने वाली महिलाओं को कम से कम दसवीं पास होना चाहिए। इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के बीच की महिलाएं आवेदन कर पाएंगी। जो भी महिला इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहती है, वह अपनी निकटतम ब्रांच से इसकी पूर्ण जानकारी ले सकती है।
इसके साथ ही आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के लिए आवेदन करने से पहले आपको एज प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और दसवीं पास के सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी अटैच कराना आवश्यक होगा।
ट्रेनिंग और वजीफा की सुविधा भी उपलब्ध
आगे बताया गया कि 'बीमा सखी योजना' के अंतर्गत फाइनेंशियल लिटरेसी और बीमा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को 3 सालों की स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को सैलरी के साथ-साथ कमीशन भी दिया जाएगा। महिलाओं के लिए इस कमीशन की सुविधा LIC पॉलिसी कराने पर उपलब्ध होगी। ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को पॉलिसी करने के कुछ टार्गेट भी दिए जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी महिलाएं जो टार्गेट को पूरा कर पाएंगी, उन्हें सैलरी और कमीशन के अतिरिक्त बोनस का भी लाभ मिलेगा।
LIC एजेंट से लेकर डेवलपमेंट ऑफिसर बनने का सुनहरा अवसर
सरकार की तरफ से दी जा रही ट्रेनिंग के बाद यह महिलाएं LIC एजेंट के रूप में काम कर सकती हैं। इसके साथ ही जो महिलाएं ग्रेजुएट होगी, उन ग्रेजुएट बीमा सखियों को LIC में डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर काम करने का भी सुनहरा अवसर दिया जाएगा।
कितनी मिलेगी सैलरी
'बीमा सखी योजना' की शुरुआत में प्रत्येक महिला को ₹7000 महीने दिए जाएंगे, वहीं दूसरे साल इस राशि को ₹6000 कर दिया जाएगा। इसके साथ-साथ तीसरे साल यह राशि ₹5000 प्रति महीने कर दी जाएगी। इस तरह पहले साल महिलाओं को 84,000 रूपए का लाभ दूसरे साल 72,000 रूपए का लाभ और तीसरे साल यह महिलाएं आराम से ₹60,000 रुपए की कमाई कर सकती हैं। इसके अतिरिक्त बीमा सखियों को कमीशन का भी लाभ दिया जाएगा।
कितनी महिलाओं को मिलेगी ट्रेनिंग
सरकार की तरफ से चलाई जा रही 'बीमा सखी योजना' के अंतर्गत पूरे देश में 1 साल में 2 लाख महिलाओं को LIC एजेंट बनने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस योजना के पहले फेज के अंतर्गत 35,000 महिलाओं को बीमा एजेंट के तौर पर रोजगार प्रदान किया जाएगा। वहीं दूसरे फेज पर 50,000 महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा। 3 साल की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद यह महिलाएं LIC एजेंट के तौर पर काम कर पाएंगी।