Lenovo : चीनी कंपनी Lenovo ने घरेलू मार्केट में अपना ,नया लैपटॉप Lenovo ThinkPad X1 Carbon Aura AI एडिशन को लांच कर दिया है। यह डिवाइस हाई परफार्मेंस की मांग करने वाले उपभोक्ताओं की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन की गई है। यह पावर पोर्टेबिलिटी और अत्याधुनिक तकनीकी से परिपूर्ण है। इस लैपटॉप में 14 इंच की बड़ी OLED डिस्प्ले मौजूद है, जो यूजर्स को काम और गेम के समय बेहतरीन एक्सपीरियंस प्रदान करती है।
Lenovo के इस laptop में है प्रोसेसर और स्टोरेज सुविधा
ThinkPad X1 Carbon Aura AI Edition लैपटॉप में Intel Core Ultra 7 258V प्रोसेसर के साथ-साथ 32 GB LPDDR5x स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त बहुत से एप्स और सॉफ्टवेयर का इसमें आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका 14 इंच का OLED डिस्प्ले 2880 x1800 पिक्सल का शार्प रेजोल्यूशन प्रदान करता है।इस लैपटॉप की सबसे मुख्य खासियत यह है कि यह इक बार चार्ज होने पर 18 घंटे तक का बैटरी प्ले टाइम दे सकता है।
इसके साथ ही यह डिवाइस यूजर्स के लिए बहुत से एडवांस और AI फीचर्स भी प्रदान करती है। वही इसमें फिजिकल कैमरा शटर से लेकर फिंगरप्रिंट रीडर और फेशियल रेकग्निशन जैसे फीचर्स भी आपको देखने को मिलेंगे।
लाइट वेट और स्लिम डिजाइन
Lenovo का यह लैपटॉप मात्र 986 ग्राम वजन का है। इसके साथ-साथ 14.37 मिमी पतला भी है, जो बहुत ही पोर्टेबल है। मैग्रीशियस से बने इस लैपटॉप की डिजाइन इसे लाइट वेट और टिकाऊ बनाती है। इतना ही नहीं बल्कि PSR 2.0 तकनीकी वाली 57Whr बैटरी इस लैपटॉप को बहुत ही बेहतर बनाती है। जी हां एक बार चार्ज कर लेने पर यह 18 घंटे तक का प्ले टाइम प्रदान करती है।
स्ट्रीमिंग से गेमिंग तक का उठाएं आनंद
इस लैपटॉप में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मौजूद है, जिससे गेम खेलने में बहुत ही आनंद आएगा। इसके साथ-साथ अगर आप ग्राफिक्स का काम करते हैं तो यह आपके लिए 100% DC -P3 कलर एक्युरेसी ऑफर प्रदान करता है। वहीं इसकी स्क्रीन 500nits तक की पीक ब्राइटनेस देती है, जिससे आउटडोर लाइट्स में भी हम आसानी से काम कर सकते हैं। कनेक्टिविटी को देखते हुए इस लैपटॉप में चार थंडरबोल्ट 4 पोर्ट्स, 2 USB-A पोर्ट्स, और HDMI 2.1 पोर्ट के अतिरिक्त ऑडियो जैक्स की भी सुविधा उपलब्ध है।
ThinkPad X1 Carbon Aura AI Edition की कीमत
लेनेवो ThinkPad X1 Carbon Aura AI Edition दो स्टोरेज कांन्फिगरेशन में उपलब्ध है। इसका 1TB SSD मॉडल 15,999 युआन (लगभग 1,86,406 रुपए) और 2TB SSD मॉडल की कीमत 17,999 युआन (लगभग 2,09,709) रुपए का है।