Jio vs Airtel : आजकल टेलीकॉम कंपनी रिलायंस Jio, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लांस की कीमतों में काफी बढ़ोतरी कर दी है। इसका साफ असर लोगों की पॉकेट पर भी पड़ रहा है। आज इस आर्टिकल में हम आपको जियो और एयरटेल जैसी दो बड़ी कंपनियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने इसी साल जुलाई माह से अपने-अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लांस काफी महंगे कर दिए हैं। बढ़ते रिचार्ज प्लांस का असर यूजर्स की लाइफ में बहुत अधिक पड़ा है।

इसी बात का ध्यान रखे हुए अब यूजर्स बहुत ही विचार विमर्श करके रिचार्ज प्लांस खरीदने हैं, ताकि कम खर्चे में उन्हें अधिक इंटरनेट का लाभ और अन्य बेनिफिट्स मिल सके। आज इस आर्टिकल में हम आपको जियो और एयरटेल के ऐसे ही दो प्लांस के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमतों में तो मात्र एक रुपए का अंतर है, लेकिन बेनिफिट्स को देखते हुए इन दोनों में काफी गहरा डिफरेंस है आईए जानते हैं आगे।

Jio Rs. 448 plan

मुकेश अंबानी की मालिकाना हक वाली रिलायंस Jio के पास ₹500 से भी कम कीमत का 448 वाला बेहतरीन रिचार्ज प्लान है, इसमें 28 दिन दोनों की वैलिडिटी के साथ यूजर्स को रोज 2GB डेटा की सुविधा भी मिलती है। इसके साथ-साथ आप जियो के इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजा़ना 100 SMS सुविधा और इसके साथ-साथ 12 ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दिया जाता है।

इसके साथ-साथ आप जियो के इस रिचार्ज प्लान में JioTV, Jio Cinema और Jio Cloud के एक्सेस का भी आनंद उठा सकते हैं। वही 12 ओटीटी एप्स के साथ SonyLiv, Zee5, Jio Cinema Premium आदि सुविधाएं भी उपलब्ध है।

एयरटेल का 449 रुपए वाला प्लान

अब यहां बात एयरटेल के ₹500 से भी कम रिचार्ज प्लान की बात हो रही है। जी हां एयरटेल का यह रिचार्ज प्लान सिर्फ 449 रुपए में आता है, जिसमें आपको 28 दिनों की वैधता के साथ रोजाना 3GB डेटा की सुविधा मिलती है। जी हां एयरटेल के इस प्लान में आप कुल 84 GB वैधता के साथ साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

इसके साथ ही एयरटेल का यह रिचार्ज प्लान 22 ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिलाता है। वही एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान में SonyLiv, Sunnext, Hichoi के नाम शामिल है।

दोनों प्लान्स में अंतर :

अब यहां बात एयरटेल और जिओ के बीच होने वाले डिफरेंस की हो रही है। जी हां एयरटेल का 449 रुपए वाला रिचार्ज प्लान जिओ से ₹1 अधिक में आपको बहुत से बेनिफिट्स दे रहा है। जी हां इस रिचार्ज प्लान में 28 जीबी एक्स्ट्रा डेटा के साथ-साथ 10 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध है। दोनों ही प्लान्स की वैलिडिटी में कोई तगड़ा डिफरेंस नहीं है।

इसके साथ-साथ दोनों ही प्लान में फ्री कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन दोनों ही प्लान्स के बीच डिफरेंस की बात की जाए, तो एयरटेल के यूजर्स मात्र ₹1 अधिक खर्च करके रोज 1GB एक्स्ट्रा डेटा यानी कुल 28 GB एक्स्ट्रा डेटा का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ-साथ जिओ की अपेक्षा एयरटेल अपने ग्राहकों को 10 अधिक ओटीटी एप्स का मुक्त सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है।

आजकल इसकी डिमांड काफी अधिक है। अब इन बातों को ध्यान में रखते हुए अगर विचार करें तो एयरटेल का रिचार्ज प्लान जिओ की अपेक्षा काफी बेहतर साबित हो सकता है।

Read More : Smart Phone : 2025 में महंगे होंगे स्मार्टफोन , जानिए क्यों महंगे हो रहे स्मार्टफोन ?