IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपने नए कोचिंग स्टाफ की घोषणा कर दी है, जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर हेमांग बदानी (Hemang Badani) को मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही, वेणुगोपाल रॉव (Venugopal Rao) को टीम का क्रिकेट निदेशक बनाया गया है। ये बदलाव आगामी सीजन से पहले किए गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग (Rikki Ponting) और सौरव गांगुली का टीम से नाता खत्म हो गया है।

IPL 2025 Delhi Capitals में बदानी हुए शामिल

रिकी पोंटिंग पिछले सात साल से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे थे, लेकिन खिताब ना जीत पाने के कारण फ्रेंचाइजी उनके प्रदर्शन से पूरी तरह संतुष्ट नहीं थी। पोंटिंग ने आगामी सीजन से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद टीम ने हेमांग बदानी (Hemang Badani) को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। बदानी पहले से ही भारतीय क्रिकेट के कई पदों पर काम कर चुके हैं और उनकी क्रिकेट समझ और अनुभव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

दिल्ली कैपिटल्स ने टीम में और भी बदलाव किए हैं, जिनमें पूर्व भारतीय बल्लेबाज वेणुगोपाल रॉव को क्रिकेट निदेशक का पदभार सौंपा गया है। इसके अलावा, टीम के सहायक कोच और टैलेंट स्काउट प्रवीण आमरे से भी फ्रेंचाइजी ने अलग होने का निर्णय लिया है। प्रवीण आमरे पिछले 10 सालों से टीम के साथ जुड़े हुए थे, लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी ने उनका अनुबंध आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है।

हेमांग बदानी का क्रिकेट करियर

हेमांग बदानी (Hemang Badani) ने अपने करियर में भारतीय टीम (Team India) की तरफ से 4 टेस्ट और 40 वनडे मैच खेले हैं। उनके नाम 7 टेस्ट पारियों में 94 रन हैं, जबकि वनडे क्रिकेट में उन्होंने 36 पारियों में 867 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में उनका औसत 33.34 का रहा है, जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। हालांकि, उनके करियर की चमक उतनी ज्यादा नहीं रही, लेकिन कोचिंग के क्षेत्र में उनकी कुशलता ने उन्हें एक नया मुकाम दिया है।

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम अब बदानी की अगुवाई में एक नए सफर पर निकलने को तैयार है। फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि बदानी के अनुभव और नेतृत्व में टीम आने वाले सीजन में अपने खिताबी सपने को पूरा कर सकेगी।

Read More : मात्र 46 रन पर आउट होने के बाद भारतीय टीम के कप्तान Rohit Sharma ने ली जिम्मेदारी, जाने क्या कहे..