आयुष बडोनी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर India A ए ने एमर्जिंग एशिया कप के ग्रुप ए मुकाबले में ओमान को 28 गेंदें शेष रहते छह विकेट से हरा दिया। पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी भारतीय टीम ने ओमान को 140 रन पर रोकने के बाद सिर्फ 15.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने तीन में से तीन मैच जीतकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया। अब सेमीफाइनल में 25 अक्टूबर को भारत ए का सामना अफगानिस्तान ए से होगा।
India A के लिए बडोनी का ने खेली धमाकेदार पारी
आयुष बडोनी ने 27 गेंदों पर 51 रन की आक्रामक पारी खेली, जिसमें उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने खासतौर से समय श्रीवास्तव के एक ओवर में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 24 रन बटोरे। बडोनी ने कप्तान तिलक वर्मा के साथ मिलकर 52 गेंदों में 85 रन की साझेदारी की, जिससे भारत ने ओमान के दिए लक्ष्य को और करीब कर लिया। तिलक वर्मा ने भी 30 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाकर टीम को सुरक्षित स्थिति में पहुंचाया।
सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 15 गेंदों पर 34 रनों की तेज पारी खेलकर भारत को एक मजबूत शुरुआत दी। अंत में रमनदीप सिंह ने चार गेंदों में नाबाद 13 रन बनाते हुए दो छक्कों की मदद से जीत सुनिश्चित की।
ओमान की संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की शुरुआत धीमी रही। मोहम्मद नदीम ने 49 गेंदों में 41 रन की पारी खेली और टीम को संभालने का प्रयास किया। वसीम अली (24) के साथ उन्होंने चौथे विकेट के लिए 60 गेंदों में 47 रन जोड़े। वहीं हम्माद मिर्जा ने 15 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। मिर्जा ने अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए।
भारत की ओर से आकिब खान, रसिक सलाम, निशांत सिंधू, रमनदीप सिंह और साई किशोर ने एक-एक विकेट लिया, जिससे ओमान को बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका नहीं मिला।
ALSO READ :टेस्ट सीरीज 3 मैचो की हो और वन-डे में पहले 25 ओवर तक......, गांगुली की समिति ने ICC को दिए सुझाव