भारतीय क्रिकेट टीम नवंबर में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी, जहां वह चार मैचों की टी20 सीरीज (T20 SERIES) खेलेगी। इस दौरे के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने उन खिलाड़ियों को चुना है जो टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। इस नई Team India की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) को सौंपी गई है, जो मैदान पर अपनी आक्रामक शैली के लिए जाने जाते हैं।
लक्ष्मण जा सकते हैं Team India के साथ कोच के तौर पर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरे के लिए भारतीय टीम (TEAM INDIA) के मुख्य कोच के रूप में गौतम गंभीर (GAUTAM GAMBHIR) की जगह वीवीएस लक्ष्मण (VVS LAXMAN) को भेजा जा सकता है। गंभीर को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना है, इसलिए लक्ष्मण को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कोच की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
एनसीए के कोच साईराज बहुतुले, ऋषिकेश कानितकर और सुभदीप घोष भी इस दौरे पर कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे, जिससे युवा खिलाड़ियों को अतिरिक्त समर्थन मिलेगा। इनमें साईराज बहुतुले हाल ही में हुए इमर्जिंग एशिया कप में भारत ए के साथ कोच के तौर पर गए थे। हालांकि इस टूर्नामेंट टीम इंडिया सेमीफाइनल में अफगानिस्तान से हार कर बाहर हो गई थी।
दक्षिण अफ्रीका दौरे का शेड्यूल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टी20 मैचों का आयोजन 8 से 15 नवंबर तक किया जाएगा। ये मैच क्रमशः डरबन, गकेबरहा, सेंचुरियन और जोहानिसबर्ग में होंगे। भारतीय टीम (TEAM INDIA) की यह यूनिट तीन नवंबर को रवाना होगी। इस दौरे में दो नए चेहरों को भी मौका मिला है - विजयकुमार वैशाक और रमनदीप सिंह, जिनसे उम्मीद है कि वे टीम के लिए निर्णायक योगदान देंगे।
दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद टीम इंडिया का अगला बड़ा लक्ष्य बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है, जिसके लिए गंभीर और अन्य खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। भारतीय टीम का व्यस्त शेड्यूल और नए खिलाड़ियों का आगाज बताता है कि भारत अपनी बेंच स्ट्रेंथ को बेहतर कर रहा है।
Also Read : IND vs NZ : न्यूजीलैंड का भारत पर ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान TOM LATHAM ने इन्हें बताया जीत का हीरो