IND vs IRE: भारतीय वीमेंस क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket Team) बनाम आयरलैंड वीमेंस क्रिकेट टीम (Ireland Womens Cricket Team) के बीच तीन मुकाबलों की वन्डे सीरीज का आगाज 10 जनवरी 2025 को राजकोट से हुआ था। आखिरी मैच में वीमेंस टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 304 रनों से शिकस्त देते हुए सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। तो आइए इस आर्टिकल में हम मैच के दौरान 4 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड को लेकर पूरी जानकारी बतांएगे।
ये भी पढ़े: Free Fire MAX गेम के 3 लोकप्रिय फीचर्स जो खिलाड़ियों को आकर्षित करते हैं
4) स्मृति मंधाना बनी सिक्सर क्वीन
IND vs IRE के खिलाफ वन्डे सीरीज के दौरान स्मृति का प्रदर्शन काफी प्रभावित करने वाला रहा। उन्होंने पहले और दूसरे मैच में भी जबरदस्त पारी खेली थी। आखिरी मुकाबले में शतक झड़ते हुए 7 छक्के लगाए थे। इसी के साथ स्मृति ने वन्डे में सबसे ज्यादा 52 सिक्स लगाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं।
3) वनडे में 10 शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला बनी
IND vs IRE के खिलाफ स्मृति मंधाना ने सबसे तेज शतक लगाते हुए अनोखा कारनामा किया। उससे पहले उन्होंने ODI सीरीज में 9 शतक लगा लिए थे। बीते दिन शतक लगाने के साथ वन्डे सीरीज में 10 शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला बन चुकी है, जोकि क्रिकेट के इतिहास में एक अनोखा कारनामा है।
2) सबसे तेज शतकीय पारी खेली
वीमेंस टीम इंडिया की ओर से अभी तक वनडे फॉर्मेट में किसी ने तेज शतकीय पारी नहीं खेली थी लेकिन वीमेंस आयरलैंड टीम के खिलाफ स्मृति मंधाना ने यह कारनामा करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 70 गेंदों पर टीम इंडिया की ओर से सबसे तेज शतक लगाया। स्मृति ने 168.75 औसतन स्कोर के साथ 80 गेंदों पर 135 रनों की इनिंग खेली। इस दौरान 12 चौके और 7 गगनचुम्मी छक्के लगाए।
1) भारतीय वीमेंस क्रिकेट टीम ने पहली बार वन्डे में बनाया 400+
IND vs IRE वीमेंस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाए। आपको बता दें कि ODI में महिला टीम ने पहली बार 400 के अकड़े को पार किया है। साथ ही ओवरऑल वनडे का यह चौथा सबसे बड़ा स्कोर रहा है। वैसे न्यूजीलैंड टीम ने पहले स्थान पर मौजूद हैं, जिन्होंने 491 रन बनाए हैं।