IND vs ENG: टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है। यानि सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने एक और टी20 सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया। IND vs ENG, शुक्रवार 31 जनवरी 2025 को खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में मेजबान भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से मात दे दी।
हालांकि यह मैच उतार चढ़ाव से भरपूर रहा। एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लिश टीम इस मैच को जीतने में सफल हो जाएगी। हालांकि भारतीय टीम की ओर से 3 खिलाड़ियों ने मैच विनिंग परफॉर्मेंस देकर मैच का रुख पलट दिया। पूरी बात विस्तार से आगे इस रिपोर्ट में हम जानेंगे।
IND vs ENG: ये 3 खिलाड़ी रहे भारत की जीत के हीरो

पुणे में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। मेजबान टीम ने एक ओवर में अपने तीन प्रमुख बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया। एक समय इस टीम का स्कोर 3 विकेट पर 12 रन थे। हालांकि इसके बाद हार्दिक पांड्या (53) और शिवम दुबे (53) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।
इन दोनों ने न केवल टीम को संभाला बल्कि एक अच्छे स्कोर तक भी लेके गए। इन पारियों की मदद से भारत ने इंग्लैंड को 182 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में इंग्लैंड अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी कर रही थी। उनकी रन गति को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह 2 ओवर पहले ही मैच समाप्त कर देंगे। ऐसा हुआ नहीं और कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर उतरे हर्षित राणा ने 3 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
IND vs ENG: बड़े-बड़े धुरंधर इस मैच में हुए फ्लॉप
चौथे टी20 में इंडियन टीम के कई सारे प्लेयर्स फ्लॉप साबित हुए। इनमें कप्तान सूर्यकुमार यादव (0), तिलक वर्मा (0), संजू सैमसन (1) का नाम शामिल है। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो अर्शदीप सिंह इस मैच में थोड़े महंगे साबित हुए। बाएं हाथ के मीडियम पेसर ने 3.4 ओवर में 35 रन खर्च कर एक विकेट चटकाया।
Read More Here: