IND vs ENG 5th T20: भारत और इंग्लैंड बीते 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आखिरी टी20 मैच खेलने आई। पिछले मैच की तरह टीम इंडिया की जीत का सिलसिला यहां भी बरकरार रहा। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने मेहमान टीम को बुरी तरह पटखनी देते हुए 150 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया।

इस जीत के साथ ही भारत ने एक और टी20 सीरीज में अपना घरेलू दबदबा बरकरार रखा। पांच मैचों की श्रृंखला को भारतीय टीम ने 4-1 से अपने नाम कर लिया। आगे इस रिपोर्ट में हम जानेंगे इस सीरीज में भारत की जीत के हीरो कौन रहे।

IND vs ENG 5th T20: भारत ने टी20 सीरीज पर किया कब्जा

IND vs ENG 5th T20

टीम इंडिया ने अंतिम टी20 मुकाबला जीतने के साथ ही पांच मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से हथिया लिया। पहले टी20 मैच को इस टीम ने 7 विकेटों से जीता था। दूसरे टी20 में विजय अभियान बरकरार रखते हुए भारत ने 2 विकेटों से जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने तीसरे टी20 में वापसी करते हुए 26 रनों से भारतीय टीम को मात दी।

चौथे टी20 में एक बार फिर भारतीय टीम बाजी मारने में सफल रही और 15 रनों से जीत हासिल की। आखिरी टी20 में मेजबान टीम को 150 रनों से जीत प्राप्त हुई। अब ये दोनों टीमें तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी।

IND vs ENG 5th T20: ये खिलाड़ी रहे टीम इंडिया की जीत के हीरो

इंग्लैंड के विरुद्ध टी20 सीरीज में कुछ खिलाड़ियों ने भारत के लिए अहम योगदान दिया। इसमें स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है। राइट आर्म लेग ब्रेक बॉलर ने 5 मैचों में 14 विकेट हासिल किए। इसके अलावा आखिरी टी20 में शतक ठोकने के अलावा अभिषेक शर्मा ने 5 मैचों में 55.80 की औसत के साथ 279 रन ठोके।

Read More Here:

Amrit Udyan: दिल्ली में आम जनता के लिए खुला राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्दान, केवल इसी समय जा सकेंगे घूमने, यहाँ पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Ashneer Grover ने सलमान खान पर फिर किया वार, बॉलीवुड स्टार को कहा "कायर", तो भड़की उर्फी जावेद, जानिए क्या है पूरा मामला

IND vs ENG 5th T20I 2025 Records: भारत बनाम इंग्लैंड के आखिरी टी20 मुकाबले में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, इन दिग्गजों के नाम दर्ज हुए अनोखे कीर्तिमान