IND vs BAN T20 SERIES : बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 SERIES) के लिए भारतीय टीम (TEAM INDIA) की घोषणा की गई है। बीते दिन शनिवार को बीसीसीआई (BCCI) द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर टीम का ऐलान किया गया है. भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच t20 सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने जिस टीम का ऐलान किया उसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला लेकिन इसी बीच चयनकर्ताओं ने एक ऐसे खतरनाक खिलाड़ी को बाहर कर दिया जिसे सुन सभी चौंक उठे।

चयनकर्ताओं ने उड़ाए होश

जहां 2021 टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) में खराब प्रदर्शन के कारण स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम से निकाल दिया गया था वहीं अब 3 साल बाद उनकी टीम में वापसी हुई है, जोकि हैरान कर देने वाला है। तेज गेंदबाज मयंक यादव (MAYANK YADAV) भी पहली बार भारतीय टीम में शामिल किए गए, वही अनुभवी कुलदीप यादव को आराम दिया गया और युजवेंद्र चहल को मौका ही नहीं दिया गया है।

वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए ओपनर यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल दोनों को ही टी20 सीरीज (T20 SERIES) से आराम दिया गया है। यह दोनों न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आएंगे। इसके साथ-साथ विस्फोटक ओपनर ईशान किशन को भी मौका नहीं दिया गया है।

T20 SERIES में नही मिला ईशान किशन को जगह

झारखंड और मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन (ISHAN KISHAN) का चयन IND vs BAN टी20 सीरीज (T20 SERIES) के लिए नहीं किया गया है। जी हां सेलेक्टर्स ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को ड्रॉप कर हर किसी को चौंका दिया है। हाल ही में उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर शतकीय पारियां भी खेली थी।

दलीप ट्रॉफी में भी ईशान किशन ने काफी शानदार और जबरदस्त प्रदर्शन किया। वही इंडिया सी के लिए इंडिया बी के खिलाफ शतक भी जड़ा था। अजीत अगरकर की सिलेक्शन कमेटी ने लगातार शतकीय पारियां खेलने के बाद भी ईशान किशन को मौका नहीं दिया। उम्मीद जताई जा रही थी कि ईशान किशन संजू सैमसन के साथ दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुने जाएंगे।

क्यों नहीं मिला T20 SERIES में मौका

आखिरकार टी20 सीरीज (T20 SERIES) में ईशान किशन का चयन क्यों नहीं किया गया, तो बात यह है कि 1 से 5 अक्टूबर तक लखनऊ में ईरानी कब खेला जाएगा, जिसमें डिफेंडिंग रणजी ट्रॉफी चैंपियन का मुकाबला शेष भारत (रेस्ट आफ इंडिया) की टीम से होना है। इस बार अंजिक्य रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई की टीम का मुकाबला ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली रेस्ट ऑफ इंडिया के साथ होगा। ईशान किशन इसमें खेलते नजर आएंगे।

ईरानी कप मुकाबले 5 अक्टूबर तक खेले जाएंगे, फिर उसके अगले दिन ही बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज की शुरुआत हो जाएगी अब ऐसी स्थिति में ईशान किशन का t20 सीरीज में भाग लेना मुश्किल नजर आ रहा है। हां दूसरे और तीसरे t20 मैच के लिए ईशान किशन का चयन किया जा सकता था लेकिन चयनकर्ताओं ने ऐसा भी नहीं किया।

क्या टेस्ट टीम में मिलेगा मौका

भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है, अब ऐसी स्थिति में ईशान किशन लगातार क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में चुने जा रहे हैं। दलीप ट्रॉफी के बाद अब ईशान किशन ईरानी कप में खेलते नजर आएंगे। परिस्थितियों को देखते हुए ईशान भारतीय टीम में वापसी के बेहद करीब नज़र आ रहे हैं।

जी हां ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनका चयन किया जा सकता है क्योंकि उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया की तेज पिच पर ताबड़तोड़ वार कर सकती है। अगर किन्ही कारणों के चलते ऋषभ पंत कोई मैच खेलने में असमर्थ रहे, तो फिर ईशान किशन उनके रिप्लेस पर खेल सकते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई पिच पर ध्रुव जुरेल के साथ ईशान किशन दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम में नजर आ सकते हैं।

READ MORE : IPL 2025 : अब हर मैच के एक्स्ट्रा कमा सकते है रोहित, विराट, बुमराह, BCCI के इस ऐतिहासिक फैसले से मैच फीस में बड़ा इजाफा