IND vs AUS: इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है. इस दौरान यशस्वी जयसवाल का विकेट काफी चर्चा में रहा जिन्होंने शानदार पारी खेली. यशस्वी जयसवाल जब शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे तो वह कोहली के साथ गलतफहमी का शिकार हो गए.

दरअसल शॉट खेलते ही उन्होंने रन चुराने की कोशिश की और भागे लेकिन वहां रन की कोई गुंजाइश नहीं थी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के थ्रो पर विकेटकीपर एलेक्स केरी ने गिल्लिया बिखेर कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. उनके आउट होने से पहले टीम (IND vs AUS) दो विकेट पर 153 रन के साथ अच्छी स्थिति में थी, लेकिन 5 मिनट के अंदर टीम तीन विकेट गंवाकर बैक फुट पर चली गई.

IND vs AUS: इस कारण हुए आउट

दरअसल हुइ कुछ ऐसा कि जायसवाल ने जब मिड ऑन पर ड्राइव किया और रन लेने के लिए निकले तो कोहली गेंद पर नजर रख रहे थे और क्रिज के पास थे लेकिन जायसवाल अपनी क्रिज से बहुत आगे निकल गए थे और यही उन पर भारी पड़ा. निराश होकर लौट रहे जायसवाल ने ऐसा इशारा किया की ये विराट की कॉल थी.

मेलबर्न में चल रहे टेस्ट मैच (IND vs AUS) के दौरान यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन जैसे ही वह 82 रन पर आउट हुए तो उसके बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई, जहां देखा जाए तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की पकड़ मजबूत हो गई है.

बैक फुट पर पहुंची टीम इंडिया

यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद विराट, आकाशदीप और एक के बाद एक खिलाड़ियों के विकेट गिरते गए. यशस्वी के रन आउट में गलती किसकी थी. उनकी खुद या नॉन स्ट्राइकर छोड़ पर खड़े विराट कोहली की. इसे लेकर काफी ज्यादा चर्चा होने लगी है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी (IND vs AUS) में 474 रन बनाए जिसके जवाब में भारतीय टीम ने स्टंप्स के समय 5 विकेट पर 164 रन बनाएं और भारतीय टीम पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 310 रन पीछे है. हालांकि टीम इंडिया की स्थिति काफी दयनीय नजर आ रही हैं जहां कुछ भी कहना बहुत मुश्किल है.

Read Also: Rohit Sharma: मेरे को डालना पड़ेगा..., लाइव मैच में इस खिलाड़ी पर जमकर भड़के रोहित शर्मा