ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के द्वारा हाइब्रिड मोड पर की जाएंगी। इस टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर आधिकारिक रूप से जानकारी का ऐलान हो चुका हैं। आपको बता दें कि टूर्नामेंट में कुलमिलाकर आठ टीमों के द्वारा हिस्सा लिया जा रहा हैं, जिन्हें ग्रुप-ए और ग्रुप-बी में बांटा जाएगा। वैसे दोनों ही ग्रुप्स में 4-4 टीमों को हिस्सा मिला है।
गैरतलब है कि ग्रुप-ए में पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के नाम सुमार हैं। वहीं, ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, इंग्लैंड, साऊथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के नाम सुमार हैं। ग्रुप स्टेज पर प्रत्येक टीम के तीन मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा, जो टीम तीन में से 2 मुकाबलों में जीत दर्ज करेंगी। वो सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई हो जाएंगी।
सभी टीमों को 12 जनवरी 2025 तक 15 सदस्यीय टीम को लेकर ऐलान करना होगा। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की ओर से अभी तक स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन बहुत ही जल्द BCCI के द्वारा घोषणा देखने को मिल जाएंगी। चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) 2025 में भारत बनाम पाक्सितान के मुकाबले को लेकर दोगुना बनी हुई हैं।
वैसे जब भी पाक्सितान और भारत आमने-सामने होती है, तो मैदान पर खिलाड़ियों के बीच गर्मी बढ़ जाती हैं। इस वजह से दर्शकों के बीच दोगुना उत्साह देखने को मिल रहा है और बेसब्री से मैच का इंतजार किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम के लीग स्टेज में तीन मैच देखने को मिलेंगे। कुछ इस प्रकार से शेड्यूल मौजूद हैं:
- भारत बनाम बांग्लादेश (20 फरवरी 2025 दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान)
- भारत बनाम पाकिस्तान (23 फरवरी 2025 दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान)
- भारत बनाम न्यूजीलैंड (2 मार्च 2025 दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान)
आपको बता दें कि तीनों की धमाकेदार मैच देखने को मिलेंगे। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम के अकड़े निराशाजनक रहे हैं लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) 2025 में टीम इंडिया धमाकेदार प्रदर्शन करेंगी। समय को लेकर बात करते हैं, तो दोपहर 2:30 बजे से शुरू हो जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) 2025 के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), सुभमण गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयश अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अक्षदीप सिंह, और कुलदीप यादव।