Hyundai Exter Tax Free : हुंडई मोटर (Hyundai Motors) इंडिया द्वारा भारत में अपनी सबसे कांपैक्ट एसयूवी Exter को टैक्स फ्री कर दिया गया है। जी हां अगर आपका बजट 6 से 7 लाख रुपए के बीच है, और आप अपने लिए एक बेहतरीन और सस्ती एसयूवी (SUV) की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए यह ऑफर बेहद किफायती और फायदेमंद साबित होगा। जी हां यह एसयूवी कम पैसे में उपलब्ध है और कई लग्जरी फीचर्स से लैस है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हुंडई की यह Exter CSD (Canteen Stores Department) से उपलब्ध कराई गई है जिसके चलते इसका सीधा फायदा देश के जवानों को मिलेगा ना कि आम ग्राहकों को। जी हां टैक्स फ्री होने पर Exter की CSD कीमत लगभग 1.25 लाख तक कम हुई है हालांकि किसी भी गाड़ी की कीमत उसके वेरिएंट के आधार पर निर्धारित की जाती है।
क्या होंगे फायदे
हाल ही में Hyundai ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे कीमती एसयूवी के तौर पर Hyundai Exter को लांच किया है। जी हां हुंडई की यह एसयूवी कम कीमत, बेहतरीन माइलेज और जबरदस्त फीचर्स लोगों के बीच खास लोकप्रियता हासिल करने में कामयाब रही। पेट्रोल इंजन के साथ-साथ यह एसयूवी सीएनजी वेरिएंट में भी पेश की गई है। अगर आप इस कार को कैंटीन से खरीदते हैं, तो इसमें आपको तगड़ा मुनाफा होगा।
अगर इस गाड़ी की वास्तविक कीमत के बारे में बात करें, तो वह 6,12,800 रूपए है। लेकिन नवंबर 2024 तक अगर आप यह कार कैंटीन (CSD) से लेते हैं, तो आपको 69000 से लेकर 1.25 लाख रुपए तक की बचत होगी। और Hyundai Exter का CSD बेस मॉडल EX आपको 5,43,532 रुपए में मिल जाएगा।
हुंडई के साथ-साथ मारुति सुजुकी, महिंद्रा, स्कोडा और वोल्वो की गाड़ियां भी टैक्स फ्री कर दी गई है। जी हां कंपनी का इन गाड़ियों को टैक्स फ्री करने का उद्देश्य गाड़ी की बिक्री को बढ़ाना है।
Hyundai के Exter में इंजन और पावर
अगर Hyundai Exter के इंजन की बात करें तो तो इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 82 bhp की पावर और 113.8 Nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके साथ-साथ CNG ऑप्शन की भी सुविधा उपलब्ध है। CNG मोड पर यह है गाड़ी 27 किलोमीटर का माइलेज देने की क्षमता रखती है। Hyundai Exter को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन य स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है।
हुंडई एक्सेंट के टॉप फीचर्स
Hyundai Exter को कुल 5 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इस एसयूवी में 6 एयरबैग्स, ABS+EBD, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक,फोल्डेबल Key, हाई स्पीड अलर्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोलजैसे कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Hyuandi i20 हुई टैक्स फ्री
Hyundai Exter के साथ-साथ हुंडई ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार i20 को भी टैक्स फ्री कर दिया है। अगर ग्राहक CSD से यह कार खरीदते हैं, तो उन्हें बहुत अधिक बचत होगी। जी हां जहां Hyundai i20 Magna वेरिएंट का एक्स शोरूम प्राइस 7,74,800 रूपए है, वही इसी मॉडल को CSD पर खरीदने पर आपको ₹1,29,523 रुपए की बचत होगी। जी हां CSD पर यह मॉडल आपको 6,65,267 लाख रुपए में मिल जाएगा।
i20 Asta हुई टैक्स फ्री
वही बात i20 Asta वेरिएंट की करें, तो इसकी शोरूम कीमत 9,33,800 रूपए है, जबकि CSD पर आपको यही मॉडल 7,97,893 रुपए में मिल जाएगा। अब ऐसे में एक बार अगर हम कीमत पर नजर डालें तो हम देखेंगे की हमें कैंटीन (CSD) से खरीदने पर 1,35,907 लाख रुपए तक की तगड़ी बचत हो जाएगी।
इसके साथ-साथ Hyundai i20 Asta (O) वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 9,99,800 लाख रुपए है, जबकि CSD पर खरीदने पर आपको इस गाड़ी में 1,56,986 रुपए तक की बचत होगी। यह यह मॉडल आपको 8,42,814 रुपए में मिल जाएगा।
Read More : Business Idea : एक बार करना पड़ेगा 2 लाख का इन्वेस्टमेंट, फिर हर महीने होगी डेढ़ लाख रूपये की कमाई