Honey Bee Farming Business : अगर आप भी अपने लिए कोई बिजनेस करने का मन बना रहे हैं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसे ही बिजनेस के बारे में बताएंगे, जिसे आप आसानी से अपने गांव में खाली पड़ी जमीन पर कर सकते हैं। इसमें आपको अच्छा खासा मुनाफा भी होगा और आपको बहुत अधिक इन्वेस्ट भी नहीं करना होगा। यहां बात हो रही है मधुमक्खियां से बने शहद की, जी हां शहद खाना तो सभी को बहुत अधिक पसंद होता है। हम इसका बिजनेस करके महीने में लाखों रुपए की कमाई आसानी से कर सकते हैं।

कौन से बिजनेस की करें शुरुआत

अगर आप भी बिजनेस करने के इच्छुक हैं, तो आप शहद का बिजनेस कर सकते हैं। जी हां मधुमक्खियां के बारे में तो सभी ने सुना ही होगा, वैसे तो हमें मधुमक्खियां को देखने से ही डर लगता है, लेकिन इन्हीं के द्वारा बना हुआ शहद हम बहुत ही चाव से खाते हैं। प्राचीन काल से ही भारत में मधुमक्खी पालन का बिजनेस (Honey Bee Farming Business) किया जा रहा है। आज भी इस बिजनेस की डिमांड बहुत अधिक बनी हुई है।

अगर आप भी यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आप साल के तीन- चार लाख रुपये आसानी से कमा लेंगे। अगर आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपको हम इस बिजनेस के बारे में विस्तार से बताते हैं। आइए जानते हैं आगे।

मधुमक्खी पालन का बिजनेस

मधुमक्खी पालन का बिजनेस (Honey Bee Farming Business) भारत में प्राचीन काल से चला आ रहा है। भारत सरकार भी किसानों और आम नागरिकों को यह बिजनेस करने में काफी आर्थिक सहयोग प्रदान करती है। भारत में यह बिजनेस मीठी क्रांति के नाम से जाना जाता है। जितने भी शहद का उत्पादन भारत में हर साल होता है, उसका एक बड़ा भाग विदेशों को भी भेजा जाता है। आने वाले समय में भारत में शहद उत्पादन का बिजनेस बहुत ही तेजी से बढ़ने वाला है। अगर आप भी मधुमक्खी पालन का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए यह बेहतर ऑप्शन साबित होगा।

मधुमक्खी पालन की प्रजातियां

मधुमक्खी पालन (Honey Bee Farming Business) का व्यापार करने के लिए अलग-अलग प्रकार की प्रजाति की मधुमक्खियों का इस्तेमाल किया जाता है। जी हां आज इस आर्टिकल में हम आपको पांच प्रकार की मधुमक्खियों की प्रजातियों के बारे में बताएंगे कि कौन मधुमक्खियां में किस तरह से और कितना शहद उत्पादन की क्षमता मौजूद होती है।

1) एपिस सिरेना इण्डिका – एक बार डेढ़ से दो किलो शहद
2) एपिस फ्लोरिया – एक बार में आधा से एक किलोग्राम शहद
3) एपिस डोरसॅटा – एक बार में 35 से 40 किलोग्राम शहद
4) टेट्रागोनुला इरिडीपेनिस – 100 ग्राम शहद एक बार में
5) एपिस मेलिफेरा – एक बार में लगभग 35 से 40 किलोग्राम शहद

करें इस बिजनेस की शुरुआत

अगर आप भी मधुमक्खी पालन का बिजनेस (Honey Bee Farming Business) शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको शहर की आबादी से दूर किसी खुले स्थान या जंगल के खेतों में जाकर यह बिजनेस शुरू करना होगा। जहां पर आपको बड़ी मात्रा में फूल आसानी से मिल जाए, इसके साथ-साथ यह बिजनेस पहाड़ों के किनारे भी किया जा सकता है। अक्टूबर से मार्च के बीच में मधुमक्खियां बहुत अधिक शहद बनाती हैं।

शुरुआत में आप इस बिजनेस की शुरुआत छोटे स्तर पर कर सकते हैं इसके लिए आप 10 पेटी से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। मधुमक्खियों की एक पेटी खरीदने पर आपको ₹4000 का खर्चा आएगा और इसके लिए आप कृषि विभाग केंद्र से मधुमक्खियां की पेटियां आसानी से खरीद सकते हैं।

कृषि विज्ञान केंद्र से ले सकते हैं सहायता

मधुमक्खी पालन का व्यापार (Honey Bee Farming Business) करने के लिए आपको कृषि विज्ञान केंद्र से संपर्क करना होगा। यहां आपको इस व्यापार को शुरू करने की पूरी तरह से ट्रेनिंग दी जाएगी, क्योंकि बिना ट्रेनिंग के यह व्यापार शुरू करना सही साबित नहीं होगा। जी हां मधुमक्खियां की पेटियां खरीदने के साथ-साथ आपको शहद प्रोसेसिंग यूनिट का सेटअप भी करना होता है। जिसे हनी एक्सट्रैक्टर के नाम से जाना जाता है।

इसके साथ-साथ आपको और भी बहुत सी आवश्यक वस्तुएं जैसे मधु निष्कासन यंत्र स्टैंड, चिलांसुरी, खुरपी, नकाब, दस्ताने, भोज-,पात्र, धुआंकर, ब्रश जैसी बहुत सी चीजों की आवश्यकता होती है। इसकी अधिक जानकारी आपको कृषि विज्ञान केंद्र से मिल जाएगी।

इसके साथ-साथ आपको यह बिजनेस शुरू करने के लिए उद्योग आधार, जीएसटी, रजिस्ट्रेशन, पैन कार्ड, रजिस्ट्रेशन और Fssai certificate भी प्राप्त करना होगा।

Honey Bee Farming में लगने वाली लागत

आप इस बिजनेस (Honey Bee Farming Business) की शुरुआत अगर 10 पेटियों के साथ करते हैं, तो आप यह बिजनेस 40 से ₹50,000 में आराम से शुरू कर सकते हैं, लेकिन अगर आप बड़े लेवल पर कम से कम 50 पेंटियों से इस बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आपको 2 से 2.5 लाख रुपए के आसपास खर्च करना होगा।


कितनी होगी कमाई

मधुमक्खी पालन का बिजनेस (Honey Bee Farming Business) बहुत अधिक फायदेमंद का बिजनेस है। इस बिजनेस में आपको काफी अच्छी और बेहतर कमाई होती है। अगर आप यह बिजनेस छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो सालाना कमाई आपकी ₹4,00000 आराम से हो जाती है। इसके साथ-साथ अगर आप यह बिजनेस बड़े लेवल पर यानी 100 से 200 पेटियों के साथ शुरू करते हैं, तो आप आसानी से एक महीने का 10 लाख रुपए कमा सकते है।

Read More : Shahrukh Khan को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी रायपुर से हुआ गिरफ्तार