Gukesh Dommaraju: पिछले साल 11 दिसंबर, 2024 को विश्व चेस चैंपियनशिप जीतने वाले भारत की शान गुकेश डोमाराजू को अगले ही टूर्नामेंट में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। दरअसल रविवार 2 फरवरी को टाटा स्टील चेस मास्टर्स में नीदरलैंड के विज्क आन जी में खेले गए टाईब्रेक मुकाबले में उन्हें भारत के ही ग्रैंड मास्टर आर प्रगनानंद के हाथों पराजय का मुंह देखना पड़ा।
बता दें कि वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद अगले ही टूर्नामेंट में गुकेश (Gukesh Dommaraju) को हार मिली है। मैच के बाद वह काफी भाविक हो गए। आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से पूरी बात जानने वाले हैं।
Gukesh Dommaraju: अपने ही देश के खिलाड़ी ने किया पराजित

नीदरलैंड में चल रहे टाटा स्टील चेस मास्टर्स में विजेता का फैसला टाईब्रेकर से हुआ। गुकेश डोमाराजू और आर प्रगनानंद एक दूसरे के खिलाफ थे। इस मैच में प्रगनानंद ने गुकेश को हराकर खिताब जीता। बता दें कि प्रगनानंद दूसरे भारतीय बन गए हैं, जिन्होंने चेस मास्टर्स जीतने में सफलता पाई है।
उनसे पहले विश्वनाथन आनंद यह कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने एक दो नहीं बल्कि पांच बार यह खिताब जीता। वह 1989, 1998, 2003, 2004 और 2006 में चेस मास्टर्स बनने का गौरव हासिल किया।
https://x.com/tatasteelchess/status/1886123776967868625
Pragg wins the tiebreak and is our new Tata Steel Masters Champ!! 🏆🔥 pic.twitter.com/o8FtpcB9fD
— Tata Steel Chess Tournament (@tatasteelchess) February 2, 2025
Gukesh Dommaraju: हारने के बाद चैंपियन खिलाड़ी हुए भावुक
टाटा स्टील चेस मास्टर्स के टाईब्रेक मुकाबले में अपने ही साथी आर प्रगनानंद से हारने के बाद वर्ल्ड चैंपियन गुकेश डोमाराजू भावुक हो गए। दरअसल सोशल मीडिया पर इस मैच से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह रोते हुए देखे गए।
Read More Here: