पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Goutam Gambhir) को BCCI ने आधिकारिक रूप 27 जुलाई 2024 को टीम इंडिया के कोच पद के रूप में नियुक्त किया था। हालिया में बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन देखने को मिला था, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को 3-1 से निराशाजनक शिकस्त मिली। कुलमिलाकर टेस्ट सीरीज के दौरान कई वर्षों के आकड़ों को चकनाचूर किया गया।
आपको बता दें कि 22 जनवरी 2025 से इंग्लैंड बनाम भारत के बीच 5 मुकाबलों के टी20 सीरीज खेली जाएंगी। इस सीरीज में हिस्सा लेने वाले 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान आधिकारिक रूप से हो चुका है। साथ ही कोच गौतम गंभीर (Goutam Gambhir) और चयनकर्ताओं ने 3 खिलाड़ियों का टी20 करियर खत्म कर दिया। तो आइए इस आर्टिकल में हम उन दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर बात करेंगे।
3) श्रेयश अय्यर
आईपीएल 2025 के ऑक्शन में श्रेयश अय्यर पर भी सबसे ज्यादा बोली लगी और वो सबसे ज्यादा पैसे में ख़रीदे जाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में श्रेयस अय्यर को भी जगह नहीं मिली है। साथ ही पिछले लंबे समय से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इस वजह Goutam Gambhir की कोचिंग में टी20 करियर खत्म होने की टेशन है।
2) ईशान किशन
टी20 सीरीज में ईशान किशन को भी मौका नहीं मिला है। साथ ही कुछ समय से संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन ईशान किशन के करियर की टेशन को बढ़ाता है। बतौर विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में टीम इंडिया में किशन की जगह नहीं बनते हुए दिखाई दे रही हैं।
1) ऋषभ पंत
साल 2022 में भयानक एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत क्रिकेट मैदान से लंबे समय के लिए दूर थे और वो मैदान पर वापसी करने के लिए काफी अभ्यास कर रहे थे। हालांकि, साल 2024 में पंत ने मैदान पर वापसी की थी। हालिया बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी में पंत का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। इस वजह से टी20 सीरीज में पंत को जगह नहीं मिली और ऐसा लगता है कि Goutam Gambhir और चयनकर्ताओं के द्वारा युवाओं को मौका मिलेगा, जोकि करियर की टेंशन दोगुना करता है। वो IPL 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं।