Gongadi Trisha: भारतीय अंडर-19 वीमेंस टीम ने मलेशिया में इतिहास रच दिया। निक्की प्रसाद की अगुवाई वाली टीम साउथ अफ्रीका को हराकर अंडर-19 वीमेंस टी20 विश्व कप की चैंपियन बनी। भारत को खिताब जिताने में एक खिलाड़ी का योगदान काफी अहम रहा। दरअसल हम गोंगाडी तृषा (Gongadi Trisha) की बात कर रहे हैं।

दरअसल 19 वर्षीय क्रिकेटर ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने में मदद की। हैदराबाद से आने वाली इस युवा खिलाड़ी के नाम इस टूर्नामेंट में एक अद्भुत रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ। आगे इस रिपोर्ट में हम तृषा की स्टोरी विस्तार से जानने वाले हैं।

Gongadi Trisha: भारत को विश्व कप जिताने वाली खिलाड़ी

Gongadi Trisha

भारत ने अंडर-19 वीमेंस टी20 विश्व कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 9 विकेटों के विशाल अंतर से पराजित कर दिया। इस मैच की बात करें तो पहले खेलने आई अफ्रीकी टीम महज 82 का स्कोर ही बना सकी। टीम इंडिया की ओर से गोंगाडी तृषा ने घातक गेंदबाजी का परिचय दिया।

इस लेग ब्रेक बॉलर ने 4 ओवर के अपने स्पेल में महज 15 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं बैटिंग में सलामी बल्लेबाज ने 33 गेंदों में नाबाद 44 रन ठोके जिसमें कुल 8 चौके शामिल थे। इस पारी के दम पर भारतीय टीम ने खिताब पर अपना कब्जा कर लिया।

Gongadi Trisha: इस रिकॉर्ड की वजह से हमेशा रखी जाएंगी याद

गोंगाडी तृषा ने अंडर-19 वीमेंस टी20 विश्व कप 2025 में एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया। दरअसल सुपर-6 के एक मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ दाएं हाथ की बल्लेबाज ने शानदार शतक ठोका। तृषा ने महज 59 बॉल का सामना करके 110 रन जड़ दिए। बता दें कि वह अंडर-19 वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप में सैंकड़ा लगाने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बनी।

Read More Here:

Ambati Rayudu: विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे पूर्व क्रिकेटर, खराब फॉर्म से बाहर निकलने की दी सलाह, जानिए पूरी बात

Railway Budget 2025: रेलवे को मिले 2.55 लाख करोड़, हादसों को रोकने के लिए केंद्र सरकार के ठोस कदम, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Gongadi Trisha: वर्ल्ड क्रिकेट के इतिहास में अमर हो गईं गोंगाडी तृषा, इस रिकॉर्ड के लिए दुनिया हमेशा रखेगी याद