Gold Loan : कभी-कभी किसी भी इंसान पर ऐसी मुसीबतें आ जाती है कि उसे ना चाहते हुए भी लोन का सहारा लेना पड़ता है। जी हां अचानक शादी - विवाह, घर बनवाने या बच्चों की पढ़ाई पर हमें न चाहते हुए भी लोन लेने की आवश्यकता पड़ ही जाती है। किसी भी लोन को लेने से पहले हमें उसके बारे में ढंग से जानना बहुत जरूरी होता है।
जी हां किसी भी लोन का सबसे जरूरी फैक्टर उसकी ब्याज दर पर निर्भर होता है, जोकि यह निर्धारित करती है कि हमें हर महीने कितनी EMI का बोझ झेलना पड़ेगा। किसी भी लोन को लेने से पहले हमें उसकी ब्याज दर संबंधित पूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए। आज हम इस आर्टिकल में आपको गोल्ड लोन (Gold Loan) के बारे में बताएंगे, जहां आपके लिए सिर्फ ब्याज दर ही नहीं बल्कि आपके एसेट की सुरक्षा भी काफी मायने रखती है।
Gold Loan लेने से पहले ध्यान रखें यह बात
गोल्ड लोन (Gold Loan) लेते समय हमें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए जिससे आने वाले समय में हमारे लिए लोन परेशानी का कारण न बन सके। जी हां गोल्ड एक ऐसी धातु होता है जिसकी मांग दुनिया भर में हमेशा बनी रहती है। आम महिला से लेकर राजा महाराजा तक इसके आभूषण पहनने के शौकीन होते हैं। किसी भी देश की आर्थिक स्थिति का अंदाजा भी इसी बात से लगाया जाता है कि उसकी मौद्रिक प्रणाली कैसी है। उसके पास गोल्ड का कितना भंडार है।
कभी-कभी तो बात यहां तक आ जाती है कि सरकार को भी गोल्ड गिरवी रखकर कर्ज लेना पड़ता है। इसके साथ-साथ अधिकतर आम लोग भी पैसे की जरूरत होने पर कुछ ऐसे ही करते हैं।
क्यों पड़ती है लोन की आवश्यकता
बच्चों की पढ़ाई लिखाई, आकस्मिक आए शादी विवाह या फिर किसी मेडिकल इमरजेंसी जैसे कामों के लिए हमें लोन की तुरंत आवश्यकता पड़ जाती है। हम अचानक आई आर्थिक मुसीबत को हल करने के लिए गोल्ड लोन (Gold Loan) ले सकते हैं। जोकि अन्य लोन की अपेक्षा ज्यादा सुरक्षित माना जाता है।
किसी भी इंसान के लिए गोल्ड लोन लेना उस समय सही होता है, जब उन्हे कुछ समय के लिए पैसों की आवश्यकता होती है। अगर हम घर या जमीन खरीदने जैसे बड़े खर्चों के लिए गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो उससे पहले हमें सही से ब्याज दर और जोखिमों पर विचार अवश्य कर लेना चाहिए।
बैंक या NBFC : कहां से लें गोल्ड लोन
गोल्ड लोन (Gold Loan) लेने के लिए बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFC) दोनों ही विकल्प हमारे सामने उपलब्ध है। अब यह हमें निर्धारित करना है, कि हम कहां से अपनी सुविधानुसार लोन ले। जहां तक बैंकों का प्रश्न है तो बैंकों से हमें कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है जबकि NBFC में लोन की प्रक्रिया तेजी से पूरी होती है।
यहां बैंकों की अपेक्षा हमें लोन की अधिक राशि मिलने की संभावना होती है। जब भी हम लोन ले तो हमें पहले दोनों विकल्पों की ब्याज दरों और शर्तों का अच्छे से विश्लेषण कर लेना चाहिए क्योंकि एक गलत निर्णय से आपको अधिक ब्याज चुकाना पड़ सकता है, और आपको आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।
एक्स्ट्रा चार्जेंज पर भी रखे नजर
गोल्ड लोन (Gold Loan) की सबसे मुख्य खासियत यह है कि यह अनसिक्योर्ड लोन जैसे पर्सनल लोन, प्रॉपर्टी लोन, कॉरपोरेट लोन की तुलना में सस्ता पड़ता है। दूसरे लोन की अपेक्षा गोल्ड लोन में भी प्रोसेसिंग फीस लगती है, जोकि बैंक और NBFC के हिसाब से अलग-अलग निश्चित होती है।
री-पेमेंट में कौन से ऑप्शन का करें चयन
गोल्ड लोन (Gold Loan) लेते समय एक सबसे खास महत्वपूर्ण बात यह होती है कि आपको यह निश्चय करना होता है कि लोन कितनी अवधि के लिए लिया जाएगा या आप इसे कितने समय में चुका पाएंगे। आमतौर पर बैंक 3 महीने से 3 साल तक की अवधि के लिए गोल्ड लोन प्रदान करते हैं, वही NBFC में यह अवधि अलग-अलग हो सकती है।
अगर आप समय पर लोन चुकाने में असमर्थ रहते हैं तो फिर कर्जदाता आपका गिरवी रखा हुआ सोना बेचने का अधिकार भी रखता है, इसलिए लोन चुकाने की योजना आपको पहले से बनाना आवश्यक है ताकि आप अपने गिरवी रखे हुए सोने की सुरक्षा कर सके।
गोल्ड के बदले कैसे मिलता है लोन
अगर आप भी अपने गोल्ड के बदले लोन (Gold Loan) लेना चाहते हैं, तो सबसे पहली शर्त यह है कि आप जिस गोल्ड को गिरवी रखने जा रहे हैं, वह कम से कम 18 कैरेट शुद्ध होना चाहिए। चाहे बैंक हो या NBFC गहने और सोने के सिक्कों के बदले ही आपको लोन प्रदान करते हैं। 50 ग्राम से अधिक वजन के सोने के सिक्कों को आप गिरवी नहीं रख सकते। यहां तक की NBFC गोल्ड बार को भी गिरवी नहीं रखते।
सोने की कीमत में गिरावट पर अतिरिक्त सोना रखने का खतरा
गोल्ड लोन लेते समय एक बात और भी ध्यान रखनी चाहिए कि लोन की राशि सोने की मौजूदा बाजार की कीमतों पर निर्भर करती है। अगर लोन लेने की अवधि के दौरान सोने की कीमतों में गिरावट आती है, तो फिर कर्जदाता आपसे अतिरिक्त सोना गिरवी रखने की मांग कर सकता है। यह स्थिति आप पर आर्थिक बोझ बढ़ा सकती है।
इसलिए जब भी आप गोल्ड लोन लेना चाहते हो तो सबसे पहले इस बात पर विचार अवश्य करें। इसके साथ-साथ गोल्ड लोन (Gold Loan) लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेस को भी ध्यान में रखें, जोकि बैंक और NBFC के हिसाब से भिन्न-भिन्न होते हैं।
READ MORE : BPL Ration Card : बहुत ही आसानी से बनवा सकते हैं मुफ्त राशन कार्ड, घर बैठे-बैठे करे अप्लाई