Deva Box Office Collection: शुक्रवार 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहिद कूपर अभिनीत फिल्म देवा बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचा रही है। पहले दो दिन की धीमी शुरुआत के बाद इस फिल्म ने तीसरे दिन यानि रविवार को जाकर तेजी से रफ्तार पकड़ ली।
बता दें कि फिल्म के तीसरे दिन ही शाहिद कपूर की देवा उनकी पिछली फिल्म जर्सी के वर्ल्डवाइड कलेक्शन से महज 8 करोड़ पीछे है। आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से पूरी बात जानने वाले हैं।
Deva Box Office Collection: फिल्म ने तीसरे दिन पकड़ी रफ्तार

मलयालम फिल्ममेकर रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित फिल्म देवा दर्शकों को खूब लुभा रही है। बता दें कि इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ साउथ फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस पूजा हेगड़े नजर आ रही हैं। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री काफी शानदार दिखी है। बता दें कि सहायक कलाकार की भूमिका में कुब्रा सेठ और प्रवेश राणा जैसे एक्टर इस फिल्म का हिस्सा हैं।
फिल्म की कमाई (Deva Box Office Collection) की बात करें तो रिलीज के पहले दिन यह फिल्म 5.50 करोड़ रुपये बटोरने में सफल रही। वहीं दूसरे दिन देवा के कलेक्शन में सुधार हुआ और फिल्म ने 6.42 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं तीसरे दिन जाकर इस फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली। फिल्म अब तक 0.11 करोड़ समेत कुल 12.03 करोड़ रुपयों की कमाई कर चुकी है। बता दें कि शाहिद कपूर की पिछली फिल्म जर्सी की पूरी कमाई 20 करोड़ की थी।
Deva Box Office Collection: अलग भूमिका में नजर आ रहे हैं शाहिद कपूर
बॉलीवुड फिल्म देवा की सफलता में एक्टर शाहिद कपूर की अहम भूमिका है। शाहिद के इर्द गिर्द फिल्म की कहानी घूमती भी है। इस फिल्म में वह एक दबंग पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर है और आपको अपनी सीट से उठकर तालियां बजाने पर मजबूर करने वाली है।
Read More Here:
Deva Worldwide Collection Day 2: देवा का दम है बॉस! वर्ल्डवाइड लगी लॉटरी, दो दिन में कमाई मोटी रकम