Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, चुनावी माहौल गर्म होता जा रहा है। बता दें कि पूरी दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाला है। वहीं 8 फरवरी को वोटों को गिनती की जाएगी।
चुनाव आयोग ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Elections 2025) में लोगों से मतदान करने की गुजारिश की है। इस रिपोर्ट में हम एक्जिट पोल, प्रमुख उम्मीदवार और उनका निर्वाचन क्षेत्र आदि के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं।
Delhi Elections 2025: 5 फरवरी को होने वाला है मतदान

तमाम लीडिंग राजनीतिक पार्टी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं का विश्वास जीतने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। आम आदमी पार्टी जिसकी फिलहाल दिल्ली में सरकार है, वह अपने "मुखिया" अरविंद केजरीवाल के जेल से छूटने के बाद और भी सशक्त नजर आ रही है।
केजरीवाल ने हाल ही में वीडियो जारी कर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधने के अलावा अपनी पार्टी का गुणगान करते हुए नजर आए। वहीं बीजेपी भी विज्ञापनों आदि से अपना प्रचार प्रसार करने में जुटी हुई है। 5 फरवरी को वोटिंग होने वाला है। वहीं 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी।
https://x.com/ECISVEEP/status/1886019396411494464
#DilliDilSeVoteKaregi ✨
— Election Commission of India (@ECISVEEP) February 2, 2025
Excuses don’t shape the future—your vote does!
Wake up, step out, and make your voice count on 5th February 2025 in the Delhi Assembly Elections. #DelhiDecides #ECI #DelhiElections pic.twitter.com/tIIOL3ETAw
Delhi Elections 2025: इन उम्मीदवारों पर रहेगी खास नजर
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुछ विशेष निर्वाचन क्षेत्र और वहां के उम्मीदवारों पर खास नजरें रहने वाली हैं। दिल्ली की सबसे हाई प्रोफाइल सीट के लिए आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवार, बीजेपी के परवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित लड़ेंगे। वहीं पतपड़गंज से आप के अवध ओझा, बीजेपी के रविंद्र सिंह नेगी और कांग्रेस के अनिल चौधरी के बीच जंग देखने को मिलेगी।
Read More Here: