अगले साल होने वाली Champions Trophy 2025 को लेकर सस्पेंस बरकरार है। भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के चलते आयोजन स्थल और कार्यक्रम पर निर्णय अब तक अधर में लटका हुआ है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस मुद्दे पर विचार-विमर्श के लिए 29 नवंबर को एक अहम बैठक बुलाई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली इस बैठक से टूर्नामेंट के भविष्य को लेकर कई बड़े फैसले लिए जाने की संभावना है।
29 को होगी ICC की बैठक
आईसीसी के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि 29 नवंबर को सभी सदस्य बोर्ड के साथ बैठक आयोजित होगी, जिसमें Champions Trophy के आयोजन और कार्यक्रम पर चर्चा होगी। खास बात यह है कि यह बैठक बीसीसीआई सचिव जय शाह के 1 दिसंबर को आईसीसी अध्यक्ष पद संभालने से ठीक पहले हो रही है।
टूर्नामेंट की मेजबानी फिलहाल पाकिस्तान के पास है, लेकिन भारत ने अपने खिलाड़ियों को पड़ोसी देश भेजने से स्पष्ट इनकार कर दिया है। बीसीसीआई ने इस फैसले की सूचना आईसीसी को दे दी है, जिसके बाद आईसीसी ने यह जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) तक पहुंचाई।
पाकिस्तान ने CHAMPIONS TROPHY के हाइब्रिड मॉडल को खारिज किया
भारतीय टीम की पाकिस्तान यात्रा से इनकार के बाद हाइब्रिड मॉडल को लेकर चर्चा तेज है। इस मॉडल के तहत मैचों का आयोजन दोनों देशों के अलावा किसी तीसरे देश, जैसे यूएई में किया जा सकता है। हालांकि, पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इस प्रस्ताव को पहले ही खारिज कर दिया है।
पीसीबी ने बीसीसीआई से लिखित में यात्रा न करने का कारण स्पष्ट करने की मांग की है। इस मुद्दे पर आईसीसी की भूमिका बेहद अहम हो गई है, क्योंकि पाकिस्तान मेजबान देश होने के नाते टूर्नामेंट अपने देश में आयोजित करने पर अड़ा हुआ है।
Also Read : Icc Champions Trophy 2025: मंगलवार को तय होगा भविष्य, BCCI और PCB के बीच तकरार