Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 को लेकर आधिकारिक रूप से बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है। आपको बता दें कि ICC ने ऑफिसियल तरीके से घोषणा की थी कि 12 जनवरी 2025 तक चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को अपनी स्क्वाड की लिस्ट दर्ज करना होगा।

ये भी पढ़े: BIGG BOSS 18: "Ticket To Finale" में एंट्री लेने का गोल्ड चांस विवियन और चुम ने गंवाया, रजत ने सुनाया सही फैसला

गैरतलब है कि चुनिंदा टीमों ने आधिकारिक रूप से 15 सदस्यीय टीम का ऐलान नहीं किया है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का नाम भी सुमार है। आपको बता दें कि बांग्लादेश और भारत दोनों ही ग्रुप-ए में देखने को मिल जाएंगी, जिनके बीच में चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला होगा।

वैसे भारतीय क्रिकेट टीम के सभी मुकाबले हाइब्रिड मोड दुबई में खेले जाएंगे। दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर टीम इंडिया के अकड़े कोई खास नहीं है। इस वजह से भारतीय टीम को काफी अभ्यास करना होगा। हालांकि, साल 2018 में बांग्लादेश और भारत का मुकाबला देखने को मिला था, जहां बांग्लादेश ने बल्लेबाजी करते हुए ऑलआउट होकर 222 रन बनाए थे। वहीं, जवाबी में टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल किया था।

Champions Trophy को लेकर सभी टीमों की अच्छे से प्रैक्टिस होंगी। सभी टीमों ने टेस्ट, टी20 और वन्डे सीरीज घरेलू एवं मेहमान बनकर खेली है। इस वजह से चैंपियंस ट्रॉफी को जीतने के लिए सभी टीमें अपना 100 प्रतिशत देंगी। बांग्लादेश की ओर से कप्तानी करेंगी।

Champions Trophy 2025 के लिए आधिकरिक रूप से ऐलान की गई बांग्लादेश की टीम पर एक नजर

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, सौम्या सरकार, तनजीद हसन, तनजीद हृदयोय, मुश्फिकुर रहीम, महमदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन, नसुम अहमद, तनजीद हसन शाकिब, नाहिद राणा।

ये भी पढ़े: BIGG BOSS 18: "Ticket To Finale" में एंट्री लेने का गोल्ड चांस विवियन और चुम ने गंवाया, रजत ने सुनाया सही फैसला