Car Price Hike: साल 2025 में जो भी लोग कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, उन लोगों को तगड़ा झटका लग चुका है, जहां देखा जाए तो इस वक्त कार कंपनियों ने नया साल आने से पहले एक बहुत बड़ी घोषणा कर दी है, जिससे आपका बजट बिगड़ सकता है.
आपको बता दे कि मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स, हुंडई और बीएमडब्ल्यू तक सभी प्रमुख कार कंपनियों ने अब जनवरी 2025 से अपने गाड़ियों के दाम (Car Price Hike) में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है और दो से चार फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है.
Car Price Hike: इस वजह से महंगी होगी कीमतें
कीमतों में बढ़ोतरी करने के पीछे कार कंपनियों द्वारा इनपुट लागत, ऑपरेशनल खर्च और ट्रांसपोर्टेशन चार्ज जैसी वजहों को शामिल किया गया है. आपको बता दे कि देश की बड़ी कार कंपनी (Car Price Hike) माने जानी वाली मारुति सुजुकी में 4% तक कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है.
वही हुंडई मोटर ने अपने सभी मॉडल की कीमतों में 25000 की बढ़ोतरी की घोषणा की है. टाटा मोटर्स ने 3% और निशान मैग्नाइट ने सभी एसयूवी की कीमत में 2% के बढ़ोतरी का ऐलान किया है. वही इस लिस्ट में ऑडी, एमजी मोटर्स, मर्सिडीज़ और बीएमडब्ल्यू भी शामिल है जिसने अपनी कीमतों में तीन-तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है.
दिसंबर में खरीदारी पर मिलेंगे ये फायदे
अगर आप चाहते हैं कि आपको कार खरीदने में कम खर्च लगे तो आप नए साल (Car Price Hike) आने से पहले ही इसकी खरीदारी कर सकते हैं, क्योंकि इस वक्त भले ही दिसंबर में कुछ ही वक्त बाकी है लेकिन कई कंपनीयां स्टॉक क्लीयरेंस सेल भी ऑफर कर रही है जिसमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई और टोयोटा प्रमुख है.
वही साल के आखिरी महीने में आप डीलरशिप लेवल पर भी कई आकर्षक छूट का लाभ उठा सकते हैं. इसलिए आपके पास यह बेहतरीन मौका होगा.