Business Ideas : बिजनेस करना हर इंसान का सपना होता है। आजकल हर इंसान नौकरी के साथ-साथ अपना खुद का एक पार्ट टाइम बिजनेस करने के बारे में भी सोचता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही बिजनेस के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको महीने की ₹1 लाख तक की इनकम आराम से हो जाएगी। बस आपको इसके लिए थोड़ी पढ़ाई और प्रैक्टिस करनी पड़ेगी। और आपका यह बिजनेस दौड़ पड़ेगा।

कौन सा है यह बिजनेस

यहां जिस बिजनेस के बारे में बात हो रही है, वह कोई और नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बिजनेस है। आजकल इस तकनीकी के चलन में आने से बहुत से लोग बेरोजगार हो गए हैं। जो काम पहले कई लोगों के द्वारा एक दिन में भी पूरा नहीं किया जा सकता था, अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की सहायता से वह काम चुटकियों में हो जाता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर हम कह सकते हैं कि "यह एक ऐसा घोड़ा है जो मन की रफ्तार से दौड़ता है, लेकिन इसे चलाने वाला घुड़सवार भी बहुत ही प्रशिक्षित और कुशल होना चाहिए"।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक महंगा सॉफ्टवेयर है जोकि स्टार्टअप और 100 करोड़ से कम कारोबार वाली स्मॉल कंपनियां नहीं खरीद सकती। अगर फ्री वालों से हटकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सॉफ्टवेयर की बात की जाए, तो यह बहुत ही महंगा सॉफ्टवेयर है। प्रोफेशनल लोगों के लिए तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के सॉफ्टवेयर बहुत ही महंगे होते हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को स्टार्टअप और 100 करोड़ से कम कारोबार वाली स्मॉल कंपनियों के खरीदने का तो सवाल ही नहीं उठता, क्योंकि उन्हें इसकी रोज आवश्यकता ही नहीं पड़ती। इसके साथ ही कई स्टार्टअप और छोटी कंपनियां ऐसी भी होती हैं जिनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित और कुशल कर्मचारी भी मौजूद नहीं होते।

कैसे करें बिजनेस की शुरुआत

अगर अगर आप इस प्रॉब्लम को सॉल्व करना चाहते हैं तो आप अपने बिजनेस की शुरुआत Artificial intelligence service Provider Firm से कर सकते हैं। क्योंकि यह ज्ञान से अधिक प्रैक्टिकल और प्रैक्टिस का सब्जेक्ट कहलाता है। जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जितनी अधिक प्रेक्टिस करेगा, वह इसमें उतना ही अधिक परफेक्ट हो जाएगा। अगर आप भी इस बिजनेस में इंटरेस्ट लेते हैं तो इंस्टाग्राम और फेसबुक यहां काम नहीं करेंगे।

इसके लिए आपको महंगे सॉफ्टवेयर खरीदने होंगे। आप लिंकडइन और FIVERR जैसे प्लेटफार्म का प्रयोग करते हुए प्रोफेशनल कंपनियों को इस बात की सूचना दीजिए, कि आपके पास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे बेहतर सॉफ्टवेयर उपलब्ध है,और आप कम से कम फीस लेकर उनके लिए काम करने को तैयार हैं, इस तरह से आपकी प्रॉब्लम भी सॉल्व हो जाएगी और आपके घर बैठे काम मिलने भी शुरू हो जाएंगे। कंपनियों को भी सस्ती सेवाएं मिल जाएगी और आपकी अच्छी खासी इनकम की शुरुआत भी हो जाएगी।

इस तरह के जाब आपको बहुत मिल जाएंगे, बस आपको ढूंढना होगा। आप पहले अपनी प्रैक्टिस करें और इसमें पूर्ण रूप से परफेक्ट हो जाइए फिर अपनी एक टीम बनाकर इस काम में लग जाइए। क्योंकि इस सॉफ्टवेयर पर काम करके आप न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर की बहुत सी कंपनियों के काम करेंगे। टीम के सहयोग के साथ आपका काम आसानी से हो भी जाएगा।

विद्यार्थियों के लिए बेहतर है Business Ideas

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)का बिजनेस विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही बेहतर साबित हो सकता है। यह नई उम्र के लड़के लड़कियां होते हैं जिन्हें इंटरनेट का काफी अच्छे से प्रयोग करना आता है। यह काम सिर्फ व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर नहीं हो सकता। इसके लिए गूगल पर बहुत कुछ सर्च करना होता है। आजकल विद्यार्थियों को इंटरनेट का काफी अच्छा ज्ञान होता है।

वह घर बैठे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से अपना बेहतर बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इससे करोड़ों रुपए की कमाई भी कर सकते हैं जैसे अब से 10 साल पहले लोग मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से करते थे।

ग्रहणियों के लिए बेहतर बिजनेस प्लान

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के सॉफ्टवेयर सबसे अधिक तभी काम करते हैं, जब आपकी मेमोरी बेहतर हो और एक ही काम को बार-बार करने की क्षमता रखते हो। महिलाएं हमारे यहां इन दोनों गुणों में ही परफेक्ट मानी जाती है। उनकी मेमोरी काफी अच्छी होती है, और वह किसी भी काम को रोज से बेहतर करने का प्रयास करती हैं। इसलिए उनके लिए भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बिजनेस बेहतर साबित हो सकता है

रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए बेहतर है यह Business Ideas

यह बिजनेस प्लान सेवा निवृत कर्मचारियों के लिए भी काफी बेहतर साबित हो सकता है, क्योंकि वह इस बिजनेस में छोटा सा इन्वेस्टमेंट करके बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। भारतीय युवा बिजनेस की अपेक्षा मिनिमम फिक्स सैलरी वाली नौकरी अधिक पसंद करते हैं। इसका फायदा रिटायर्ड कर्मचारी उठा सकते हैं वह Artificial intelligence service Provider Firm शुरू कर युवाओं को फिक्स्ड सैलेरी पर नौकरी दे सकते हैं और अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं।

भारत के लिए लाभप्रद बिजनेस प्लान

भारत के लिए यह बहुत ही लाभप्रद बिजनेस प्लान (Business Ideas) है। इसमें प्रॉफिट की तो बात कर ही नहीं सकते हैं, क्योंकि यह अनलिमिटेड प्रॉफिट का बिजनेस है। आपको जितने अधिक कस्टमर मिलेंगे इसके साथ ही आपके पास जितने अच्छे से अच्छे सॉफ्टवेयर मौजूद होंगे, आप उतनी ही अधिक कमाई कर सकेंगे। एक लैपटॉप के माध्यम से बेहतर सॉफ्टवेयर का प्रयोग करके आप इसमें 10 लाख रुपए तक की महीने की कमाई कर सकते हैं।

जी हां लैपटॉप पर हॉस्टल में विद्यार्थी फिल्म देखते ही है, इस लैपटॉप पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करते हुए वह विद्यार्थी एनिमेटेड फ़िल्म भी बना सकते हैं, और लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं। इसलिए यह बहुत ही बेहतर बिजनेस प्लान है, बस इसके लिए आपको प्रैक्टिस और अभ्यास की लगातार जरूरत होगी।

Read More : Vivo ने Y सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन किया लॉन्च, 50 MP कैमरा 5000 mAh बैटरी के साथ दे रहा जबरजस्त फीचर्स, कीमत 10 हजार से भी कम